अभ्युदय 2025 के तीसरे और अंतिम दिन MMMUT में रंगोली प्रतियोगिता समेत कई कार्यक्रम आयोजित

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के वार्षिक कला, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक महोत्सव अभ्युदय ‘25 के तीसरे एवं अंतिम दिन, 6 अप्रैल 2025 को प्रातः 6:00 बजे ‘स्प्लैश’ नामक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने विविध रंगों, आकृतियों और कलात्मक सोच के माध्यम से ज़मीन को जीवंत चित्रपटल में बदल दिया, जिससे परिसर में सौंदर्य और सृजनशीलता का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला।

इसके उपरांत मंच सजा ‘रेडर ज़ोन’ के लिए, जहाँ एकल नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में प्रतिभागियों ने ताल, भाव और तकनीक के अद्भुत समन्वय से दर्शकों को थिरकने पर विवश कर दिया। नृत्य की हर प्रस्तुति में उनकी मेहनत, समर्पण और जुनून स्पष्ट रूप से झलक रहा था।

Also Read : आगरा: वक्फ की दौलत, मुतवल्लियों की मौज! आय बढ़ाने के बजाय भरी जेब

कलात्मक अभिव्यक्ति की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए ‘ग्लेयर दी अर्थनवेयर’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने पारंपरिक घड़ों को सजाकर अपनी सृजनात्मक कल्पनाओं से नवीन आयाम दिए। इसके बाद आयोजित हुई ‘डबल ट्रबल’ — युगल नृत्य प्रतियोगिता, जिसमें समन्वय और लय के साथ प्रस्तुत हर जोड़ी ने मंच पर जादू बिखेर दिया।

माहौल को हल्का-फुल्का और हँसी से भरते हुए, ‘इंप्रोवमैनिया’ — तात्कालिक हास्य अभिनय प्रतियोगिता ने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। वहीं, ‘कर्टन कैओस’ की हास्य युगल प्रस्तुतियों ने सामाजिक व्यंग्य और संवादों की चतुर प्रस्तुति से भरपूर मनोरंजन किया।

Also Read : अरुणेश शाही के घर पहुंचे मुख्यमंत्री, दिवंगत मां को दी श्रद्धांजलि

बिना शब्दों की गहराई को दर्शाती ‘ग्रेसिंग जेस्चर्स’ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने केवल हावभाव और अभिव्यक्तियों के माध्यम से प्रभावशाली अभिनय किया, जिसने कला की नीरव भाषाओं को भी मुखर बना दिया। इसके बाद मंच सजा ‘बंदिश’ वाद्य संगीत प्रतियोगिता के लिए, जहाँ ध्वनियों की मधुर गूंज ने श्रोताओं को सुरों की एक नवीन यात्रा पर ले गया।

रचनात्मकता का एक और आयाम ‘टैटू मेकिंग’ प्रतियोगिता के रूप में सामने आया, जहाँ प्रतिभागियों ने प्रतीकों, आकृतियों और डिज़ाइनों में गहराई और भाव छुपाकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके पश्चात ‘रैपक्षेत्र’ प्रतियोगिता में युवाओं की ऊर्जा, आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना ने रैप प्रस्तुतियों के माध्यम से एक नया रंग भर दिया।

Also Read : अभ्युदय 2025 के दूसरे दिन MMMUT में हुए कई कार्यक्रम

संध्या 6:30 बजे समापन समारोह का आयोजन हुआ, जहाँ आयोजकों ने तीन दिवसीय इस भव्य महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु सभी प्रतिभागियों, दर्शकों, एवं सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदय एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित कर उन्हें भविष्य में और ऊँचाइयों को छूने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही, महोत्सव के प्रायोजकों को भी उनके सहयोग एवं समर्थन हेतु सम्मानित किया गया।

रात्रि 8:00 बजे बहुप्रतीक्षित म्यूजिकल नाइट में प्रसिद्ध गायक शिवम चौहान की सजीव प्रस्तुति ने आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। उनकी स्वर लहरियों और भावपूर्ण गायन ने श्रोताओं को संगीतमय यात्रा पर ले जाते हुए भावविभोर कर दिया। दर्शकों की तालियों और उत्साह से मंच गूंज उठा और समस्त विश्वविद्यालय उमंग और उल्लास में झूम उठा।

Also Read : एम्स गोरखपुर द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जंगल टिकोनीया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

इस प्रकार अभ्युदय ’25 की यह अंतिम संध्या संगीत, सृजन और स्मृतियों के मधुर समागम के साथ संपन्न हुई, जो प्रतिभागियों एवं दर्शकों के हृदय-पटल पर सदा के लिए अमिट छाप छोड़ गई।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं