वेलेंटाइन डे पर होगा कंगना रनौत के कैफे का उद्घाटन, केरल कांग्रेस ने दी बधाई , यूजर ने कहा,अकाउंट हैक हो गया है क्या?

Entertainment Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत अपने नए सफर की शुरुआत करने जा रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में सफल पहचान बनाने के बाद, कंगना अब फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की कि वेलेंटाइन डे के अवसर पर मनाली में उनका नया कैफे लॉन्च होगा।जिसका नाम The Mountain story! है।

केरल कांग्रेस ने दी बधाई

केरल कांग्रेस ने कंगना को उनके कैफे के लिए सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा, “हमें आपके ‘शुद्ध शाकाहारी’ कैफे के बारे में जानकर खुशी हुई। आशा है कि आप पर्यटकों को अद्भुत हिमाचली शाकाहारी व्यंजन परोसेंगी। इस नई पहल के लिए शुभकामनाएं।” हालांकि, कांग्रेस की इस पोस्ट को तंज के रूप में देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू हो गई।

Also Read – ‘कलेजा ठंडा हो गया…’, अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में फिर लौटेगी ‘अंदाज अपना अपना’

सोशल मीडिया पर उठा सवाल

कांग्रेस के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने सवाल किया, “क्या कांग्रेस का अकाउंट हैक हो गया है?” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “ऐसे पोस्ट के बाद आप सोचते हैं कि आप चुनाव क्यों हारते हैं।”

कंगना का सपना हुआ साकार

कंगना ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए अपने बचपन के इस सपने का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि हिमाचल में एक कैफे खोलना उनके लिए बेहद खास है। अब मनाली घूमने वाले पर्यटक कंगना के कैफे में हिमाचली शाकाहारी व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.