Mahakumbh 2025: अखिलेश यादव ने योगी सरकार से मांग की, बोले – दुकानदारों को पैसा वापस करें

Mahakumbh 2025: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के त्रिवेणी बाजार में दुकानदारों को हुए नुकसान के लिए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। अखिलेश यादव ने दावा किया कि रूट डायवर्जन की वजह से इस बाजार में ग्राहक नहीं पहुंच पाए, जिससे व्यापारियों को बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।

सपा अध्यक्ष की सरकार से मांग

सपा अध्यक्ष ने मांग की कि सरकार को महाकुंभ में दुकानदारों से लिए गए पैसे वापस करने चाहिए। उनका कहना था कि यदि सरकार यह दावा कर रही है कि महाकुंभ से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अरबों रुपये जुड़े हैं, तो फिर वह इन दुकानदारों की कुछ लाख रुपये की रकम क्यों नहीं लौटा सकती।

Also Read – Parliament Budget Session: राज्यसभा में वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट पेश, विपक्ष का जोरदार हंगामा, कार्यवाही स्थगित

दुकानदारों ने उठाया मुद्दा

अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को उजागर करते हुए कहा कि दुकानदारों के बीच अब यह चर्चा चल रही है कि वे सभी मिलकर उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार से यह नारा लगाएंगे, “हमारे पैसे लौटाओ, हमारा घाटा पूरा कराओ।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता, तो व्यापारी भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे।

महाकुंभ में रूट डायवर्जन से त्रिवेणी बाजार में ग्राहकों की कमी

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद त्रिवेणी बाजार में दुकानदारों को कम ग्राहक मिल रहे हैं। रूट डायवर्जन की वजह से बाजार तक लोग नहीं पहुंच पा रहे, जिससे कई दुकानदारों को भारी घाटा हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी पूंजी इस मेले में दुकान लगाने के लिए खर्च की थी, लेकिन अब उन्हें कर्जा लेकर नुकसान की भरपाई करनी पड़ेगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.