विवेक तिवारी हत्याकांड पर बोलीं मायावती, सरकार कर रही है ‘ब्राह्मणों’ का शोषण

लखनऊ गोलीकांड के शिकार हुए एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी के मामले में बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके योगी सरकार पर ब्राह्मणों के साथ शोषण करने का आरोप लगाया.

 

Also Read: लखनऊ: CM योगी ने मृतक विवेक तिवारी की पत्नी से की मुलाकात, पत्नी ने जताया योगी सरकार पर भरोसा

 

मायावती ने कहा कि इस घटना में आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ दोषी और लापरवाह अफसरों पर भी सरकार कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि इसलिए आज हमने अपने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को उनके आवास पर भेजा था. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि इस दुख की घड़ी में बहुजन समाज पार्टी मृतक परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री मामले को दबाने में लगे हैं.

 

Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: BJP विधायक ने CM को लिखा पत्र, पूछा- गिरफ्तारी के बाद प्रशांत ने कैसे की मीडिया से बात

 

इससे पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए सोमवार सुबह विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी सीएम आवास पहुंचीं थी.  उनके साथ सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. योगी ने फोन पर कहा उन्हें कहा था कि डिप्टी सीएम के जरिए वह किसी भी तरह की मदद मांग सकती हैं. सीएम ने रविवार को उनसे फोन पर बात कर ये कहा था कि वे जब चाहें उनसे मिल सकती हैं. और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया था.

 

Also Read: विवेक की पत्नी का केजरीवाल को करारा जवाब, बोली- हर चीज को जातिवाद से नहीं जोड़ना चाहिए

 

मालूम हो कि कल्पना तिवारी ने योगी आदित्यनाथ से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. साथ ही बेटियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि वह खुद सीएम योगी से मिलेंगी और अपनी बात कहेंगी. जिसके बाद सीएम ने उन्हें फोन कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था और मुलकात की बात कही थी.

 

Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: यूपी पुलिस का बड़ा खेल, सादे कागज़ पर गवाह सना का साइन लेने का आरोप

 

इससे पहले रविवार को कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने परिवारीजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा था कि मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने के लिए अदालत में पैरवी करेंगे. कानून मंत्री ने परिवारीजनों से कहा कि यह ऐसी दुखद घटना है कि इसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती है. यह हमारे लिए भी शर्मनाक है.

 

Also Read: यूपी पुलिस में भयंकर अनुशासनहीनता, सोशल मीडिया पर प्रशांत चौधरी के बचाव में तोड़ रहे बेशर्मी की सारी हदें

 

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया बच्चों के नाम पर 5-5 लाख का डिपाजिट, 5 लाख माताजी के नाम एफडी तथा योग्यता के नाम पर सरकारी नौकरी देंगे. दिनेश शर्मा ने बताया कि सीएम ने कार्यवाई की पूरी रिपोर्ट मांगी है.

 

Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: विवादित ट्वीट कर बुरे फंसे केजरीवाल, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

 

सीएम योगी से मुलाकात के बाद कल्पना तिवारी ने कहा मुझे राज्य सरकार पर भरोसा है, सीएम साहब ने मुझे मदद का भरोसा दिया.

 

Also Read: मुजफ्फरनगर: नशीली चाय पिलाकर हिन्दू युवक को जबरन बनाया मुस्लिम, मुकदमा दर्ज

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )