हरदोई: वर्दी पहने रील्स बनाना महिला सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, SP ने सभी को किया सस्पेंड

 

आज कल के युवाओं पर रील बनाने का खुमार काफी चढ़ा हुआ है, फिर चाहे वो स्टूडेंट्स हो या पुलिसकर्मी। सभी रील वीडियो बनाना बेहद पसंद करते हैं। मामला हरदोई जिले का है, जहां तीन पुलिसकर्मियों का रील वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दो सिपाही और एक महिला सिपाही हैं। वीडियो वर्दी में होने की वजह से एसपी ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया और तीनों को सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश दे दिए। महिला सिपाही के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

वायरल हुए आठ वीडियो

जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले के शाहाबाद थाने में महिला कांस्टेबल वसुधा मिश्रा की डेढ़ साल पहले ही पोस्टिंग हुई है। हाल ही में इनके रील वाले आठ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। महिला पुलिसकर्मी के एक दो या तीन नहीं बल्कि 8 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। वायरल हो रहे वीडियो में पुरुष सिपाहियों के साथ सड़क पर ‘हीरो तू मेरा हीरो हैं’ गाने पर रील बनाती दिख रही है। तो वहीं दूसरे वीडियो में वह हेल्प डेस्क पर बैठे फिल्मी गानों पर रील्स बनाए, पुलिस जीप में बैठकर राज फिल्म के गाने पर रील बनाए।

जिले के एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि हालांकि वीडियो पुराने हैं जो हटाये जा चुके हैं फिर भी कार्रवाई कर मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है। एसपी ने मामले की जांच की और उसके बाद महिला सिपाही वसुधा मिश्रा व सिपाही धर्मेश कुमार और योगेश कुमार को निलंबित कर दिया है।

महिला सिपाही ने दी सफाई

इस मामले में वसुंधरा मिश्रा ने सफाई दी है कि उसने कई वीडियो बनाकर इंस्टग्राम पर पोस्ट किए थे। लेकिन जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि वर्दी पहन कर इस तरह के वीडियो बनाना अनुचित है। उसके बाद उन्होंने सारे वीडियो हटा दिए थे। लेकिन किसी ने उनके यह वीडियो पहले से ही डाउनलोड कर लिए थे और अब उनको वायरल कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी इस भूल पर काफी शर्मिंदा है।

Also Read: ‘बहुत बढ़िया किया मेरे भाई’ आसिफ ने उदयपुर के हेट वीडियो के पक्ष में किया था कमेंट, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )