ऑपरेशन महादेव: श्रीनगर में सेना ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर, दावा- पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी शामिल

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर स्थित लिडवास इलाके में सोमवार को भारतीय सेना ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। चिनार कॉर्प्स ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन महादेव’ ‘Operation Mahadev’ के तहत की गई है। इस कार्रवाई के दौरान सेना ने आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं, जिनमें अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47 राइफल और 17 राइफल ग्रेनेड शामिल हैं। इसके अलावा कुछ संदिग्ध सामग्री भी जब्त की गई है।

पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी मारा गया

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान हाशिम मूसा (Hashim Musa) के रूप में की जा रही है, जो 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। हालांकि सेना ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मूसा पाकिस्तान का नागरिक था और स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) में कमांडो रह चुका था। उस पर 20 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।

Also Read- Operation Sindoor: शोपियां में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, लश्कर के तीन आतंकी ढेर

खुफिया जानकारी के बाद चलाया गया सर्च ऑपरेशन

सेना के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें आतंकियों की मौजूदगी को लेकर खुफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी दौरान इलाके में दो बार गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं। जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी मारे गए। ऑपरेशन के बाद इलाके में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है, और आतंकियों की शिनाख्त की प्रक्रिया अभी जारी है।

पहलगाम हमले में 26 की मौत

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम से छह किलोमीटर दूर बायसरन घाटी में पर्यटकों पर एक भीषण आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जांच में सामने आया था कि आतंकियों ने धार्मिक पहचान के आधार पर पर्यटकों को निशाना बनाया था।

Also Read- ऑपरेशन सिंदूर: 17 संकेत, 1 संदेश – गोली नहीं, अब गोला जवाब देगा

तीन आतंकियों के स्केच आए थे सामने, NIA जांच जारी

हमले के बाद 24 अप्रैल को अनंतनाग पुलिस ने तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए थे। इनमें शामिल थे अनंतनाग का आदिल हुसैन ठोकर, और पाकिस्तान के हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली उर्फ तल्हा भाई। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि NIA द्वारा हाल ही में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने इन्हीं तीन आतंकियों की पहचान की है या किसी और की। सेना की ओर से ऑपरेशन महादेव को लेकर शाम तक औपचारिक ब्रीफिंग की जाएगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.