मरियम बोलीं- डूबने को है इमरान का सूरज, बलूचिस्तान को देंगे न्याय

पाकिस्तान (Pakistan) में 11 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘पीडीएम’ (PDM) ने गुजरांवाला और कराची के बाद बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में तीसरी रैली की. विपक्षी दलों के पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) की ओर से आयोजित रैली में आजाद बलूचिस्‍तान (Balochistan) की मांग की गई. रैली को संबोधित करते हुए मरियम नवाज ने कहा कि पीडीएम बलूचिस्तान के साथ न्याय करेगा. उन्होंने कहा कि इमरान का सूरज डूबने को है.


इस दौरान जहां वीडियो लिंक द्वारा पूर्व अपदस्थ पीएम नवाज शरीफ ने लंदन पाक सेना और आईएसआई पर आरोप लगाए. नवाज शरीफ ने कहा, जनरल बाजवा आपको 2018 में हुए चुनाव रिकॉर्ड धांधली के लिए जवाब देना होगा. उन्होंने आईएसआई प्रमुख पर भी कई वर्षों तक राजनीति में दखल का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, मुझे बलूचों की तकलीफें पता हैं, वहां के लापता पीड़ितों का दर्द मुझे भी है. उधर, शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने क्वेटा रैली में कहा, पाकिस्तान और बलूचिस्तान के भाग्य को बदलने का वक्त आ गया है.


मरियम ने कहा कि अब आपके पति और भाई या बलूच नागरिक लापता नहीं होंगे. दरअसल, इस काम के लिए वे लोग जिम्मेदार नहीं जो शासन करते हैं, अलबत्ता उनके तार कोई और खींचता है. उन्होंने कहा, तानाशाही का सूरज डूबने वाला है और इमरान का कठपुतली शो जल्द ही खत्म हो जाएगा. इस दौरान पीपीपी के बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी वीडियो लिंक के माध्यम से बलूचिस्तान के लोगों को न्याय देने का आश्वासन दिया.


आजाद बलूचिस्तान की वकालत

विपक्षी दलों के पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) की ओर से आयोजित रैली में आजाद बलूचिस्‍तान (Balochistan) की मांग की गई. जमियत उलेमा-ए-पाकिस्‍तान के नेता औवैस नूरानी ने पाक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बलूचिस्‍तान की जनता को लुटेरे और डाकू लूट रहे हैं, हम उसे इससे निजात दिलाएंगे. हम आजाद बलूचिस्‍तान की वकालत करते हैं. 


Also Read: नवाज शरीफ की बेटी बोलीं- पीएम मोदी हमारे प्रधानमंत्री इमरान खान का फोन तक नहीं उठाते


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )