विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग में टेबलेट वितरण तथा डिजिटल इंडिया पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग में आज दिनांक 27-02-2025 को स्वामी विवेकानंद यूथ एमपॉवरमेंट स्कीम के अंतर्गत स्नातकोत्तर सत्र 2021-23 के विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किया गया। इस दौरान विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो. निधि चतुर्वेदी ने डिजिटल इंडिया और यूथ सशक्तिकरण पर एक विशेष व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने युवाओं के रोजगार एवं उद्योग के नए अवसर पर चर्चा की तथा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ई-लर्निंग के बारे में भी जानकारी प्रदान की। प्रो. चतुर्वेदी ने डिजिटल लिटरेसी से युवाओं को मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया तथा युवाओं के लिए डिजिटल सुरक्षा और साइबर क्राइम के महत्व को समझाया तत्पश्चात डॉ. आशीष कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार तिवारी, वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी, डॉ. सुनीता, डॉ. आशीष कुमार सिंह एवं विभाग के स्नातकोत्तर के विद्यार्थी तथा सभी शोधार्थी उपस्थित रहे।

Also Read राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं