Home UP News एम्स गोरखपुर में AHA प्रमाणित BLS, ACLS और PALS पाठ्यक्रमों का आयोजन

एम्स गोरखपुर में AHA प्रमाणित BLS, ACLS और PALS पाठ्यक्रमों का आयोजन



मुकेश कुमार संवाददाता, गोरखपुर।
एम्स गोरखपुर के एनेस्थेसियोलॉजी, पेन मेडिसिन और क्रिटिकल केयर विभाग द्वारा 07 फरवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (AHA), यूएसए प्रमाणित बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS), एडवांस्ड कार्डियक लाइफ सपोर्ट (ACLS) और पीडियाट्रिक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (PALS) पाठ्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ये पाठ्यक्रम हृदय संबंधी आपात स्थितियों में प्रभावी हस्तक्षेप के लिए वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को जीवनरक्षक तकनीकों में दक्ष बनाते हैं।

इस श्रृंखला में पहली बार एम्स, गोरखपुर में PALS पाठ्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो विशेष रूप से बाल चिकित्सा आपात स्थितियों में त्वरित और प्रभावी उपचार प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। एम्स, गोरखपुर की माननीय कार्यकारी निदेशक, मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम का समन्वय प्रोफेसर (डॉ.) विक्रम वर्धन, प्रमुख, एनेस्थेसियोलॉजी, पेन मेडिसिन और क्रिटिकल केयर विभाग के मार्गदर्शन में किया जाएगा।

पाठ्यक्रम का संचालन AHA प्रमाणित विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा, जिसमें प्रमुख प्रशिक्षकों के रूप में प्रोफेसर (डॉ.) संदीप साहू (SGPGIMS, लखनऊ), प्रोफेसर (डॉ.) संजीव कुमार वर्मा और श्री राम नरेश यादव शामिल हैं। एम्स, गोरखपुर के प्रशिक्षक दल में प्रोफेसर (डॉ.) विक्रम वर्धन, डॉ. अंकिता कबी, डॉ. प्रियंका द्विवेदी और डॉ. विजेता बाजपेई प्रमुख रूप से योगदान देंगे।

कार्यकारी निदेशक, मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि “स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के लिए जीवनरक्षक तकनीकों में दक्षता बढ़ाना रोगी देखभाल की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए आवश्यक है। एम्स, गोरखपुर नियमित रूप से ऐसे पाठ्यक्रमों का आयोजन कर आपातकालीन स्थितियों से निपटने की क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

इस पाठ्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को उन्नत जीवनरक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे गंभीर हृदय आपात स्थितियों में प्रभावी हस्तक्षेप कर सकेंगे। इस पहल से न केवल अस्पताल में बल्कि सामुदायिक स्तर पर भी जीवनरक्षक सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

Secured By miniOrange