विश्वविद्यालय में शिक्षा और सामाजिक सुधार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को शिक्षा और सामाजिक सुधार को लेकर दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। “पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय” अभियान और “दहेज मुक्त, नशा मुक्त भारत” शपथ कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की अगुवाई कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की, जिनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने शिक्षा के महत्व और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाने की शपथ ली। इस आयोजन की प्रेरणा विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल से मिली, जिसके तहत इसे दो चरणों में संपन्न किया गया।

Also Read महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विश्विद्यालय की दो महिला शिक्षकाओं को ICSSR की सौगात

सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक “पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय” अभियान के तहत एक सामूहिक अध्ययन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने समूह बनाकर अध्ययन किया और शिक्षा के महत्व पर चर्चा की। इसके बाद 12:15 बजे से दीक्षा भवन में “दहेज मुक्त, नशा मुक्त भारत” शपथ कार्यक्रम हुआ, जहां विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने दहेज प्रथा और नशे के खिलाफ संकल्प लिया।

मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि “शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाने की ताकत भी रखती है। हमें न केवल खुद पढ़ना है, बल्कि दूसरों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करना है और समाज से दहेज व नशे जैसी बुराइयों को मिटाने के लिए निरंतर प्रयास करना है।”

Also Read दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, बाइक जलकर राख

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी, गृह विज्ञान विभाग और अन्य संकायों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। स्पोर्ट्स स्टेडियम और खुले मैदान में एनएसएस स्वयंसेवकों व एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता अभियान चलाया, वहीं विद्यार्थियों ने जी-20, रुपये का प्रतीक, एनएसएस, एनसीसी और डी.डी.यू.जी.यू. जैसी आकृतियां बनाकर शिक्षा और सामाजिक सुधार का संदेश दिया।
छात्रों की इस भागीदारी को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सराहा और भविष्य में ऐसे और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

Also Read संतकबीरनगर में आंखों की रोशनी जाने से परेशान राज किशोर की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, हंगामा</a>

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं