अखिलेश यादव का चेक बना ऑस्कर विजेताओं के लिए परेशानी का सबब, दोनों को नौकरी से निकाला गया

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बनाई गई फिल्म ‘पीरियड एंड द सेंटेंस’ को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए चयनित करने के बाद सुमन और स्नेहा को अमेरिका में अवार्ड दिया गया। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुमन और स्नेह के साथ ही उनकी टीम को राजधानी लखनऊ बुलाकर एक-एक लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित भी किया, लेकिन सपा अध्यक्ष का यह सम्मान दोनों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ऐक्शन इंडिया ने सुमन और स्नेह पर संस्था के नियमों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए नौकरी से निकाल दिया है।


नई नौकरियां तलाश रहीं सुमन और स्नेह

जानकारी के मुताबिक, सुमन-स्नेह और उनकी टीम को ऑस्कर जीतने की खुशी में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ बुलाकर एक-एक लाख रुपए का चेक दिया था। जिसे बीते 15 मार्च को कंपनी ने उन्हें संस्था के नियमानुसार चेक लौटाने या फिर संस्था में जमा करने को कहा, लेकिन सुमन और स्नेह ने ऐसा नहीं किया। ऐसे में संस्था ने 29 अप्रैल को सुमन को काम करने से मना कर दिया।


Also Read: कोसी नदी की जमीन कब्जाने में फंसे आजम खान, नायब तहसीलदार ने दर्ज कराया मुकदमा


वहीं, संस्था की प्रॉजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सुलेखा ने बताया कि सुमन ने चेक वापस न करने पर स्वयं नौकरी छोड़ी है और संस्था में उनकी सैलरी बकाया नहीं है। स्नेहा यहां कर्मचारी नहीं थीं। 6 महीने पहले ही उसने नौकरी छोड़ दी थी। उधर, सुमन ने आरोप लगाया है कि एनजीओ की तरफ से हमें कहा गया कि चूंकि यह पूरी डॉक्युमेंट्री उनके प्रयास और कामों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसलिए उन्हें पैसा दिया जाना चाहिए।


Also Read: यूपी: गस्त कर रहे दारोगा और सिपाही को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत


वहीं, एक्शन इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर देवेंद्र कुमार ने कहा कि अवॉर्ड जीतकर लौटने के बाद से उन दोनों का रवैया बदल गया और काम पर आना भी बंद कर दिया, जिसकी वजह से यूनिट चलाने में दिक्कत होने लगी थी। सुमन-स्नेह का आरोप है कि संस्था ने सम्मान के रूप में मिली एक-एक लाख रुपये की राशि को संस्था में जमा कराने या फिर पूर्व सीएम को वापस करने का दबाव बनाया।


Also Read: गोरखपुर: सिपाहियों ने होटल में किशोरी से की अश्लील हरकत, विरोध करने पर मां को पीटा


जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। यहां तक की उन्हें सैलरी भी नहीं दी गई। सुमन ने बताया कि वह यहां 2 हजार रुपये में नौकरी करती थीं, अब वह नई नौकरी तलाश रही हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )