गोरखपुर: सिपाहियों ने होटल में किशोरी से की अश्लील हरकत, विरोध करने पर मां को पीटा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से पुलिस का शर्मनाक और बेहूदा कारनामा सामने आया है. जहां शहर के कचहरी चौक पर स्थित एक होटल में बीते बुधवार की रात परिवार के साथ आई किशोरी से सादे कपड़ों में मौजूद सिपाहियों ने छेड़खानी और अश्लील हरकतें की. इस वारदात के बाद किशोरी की मां ने एक सिपाही को थप्पड़ मार दिया, जिससे नाराज होकर सिपाहियों ने महिला के साथ मारपीट की.


Also Read: मेरठ: घर में घुसकर नाबालिग किशोरी को जिंदा जलाया, मुस्लिम समुदाय के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


पीड़िता ने घटना की सूचना डायल 100 पर दी और जिसके बाद पुलिस भी आ गई. इसी बीच सादे कपड़ों में मौजूद 2 सिपाही वहां से भाग निकले, जबकि एक को भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ लिया.


यहां पढ़े पूरा मामला

दरअसल, महराजगंज जिले के सिसवा का रहने वाला एक परिवार बुधवार को गोरखपुर में शॉपिंग करने आए थे. रात में ही उनकी ट्रेन थी, इसलिए शॉपिंग करने के बाद पूरा परिवार पास के एक होटल में खाना खाने चले गए. होटल में बेटा और बेटी जिस टेबल पर बैठे थे उसके सामने वाली टेबल पर 3 सिपाही भी खाना खा रहे थे, तीनों सादे कपड़ों में थे. आरोप है कि एक सिपाही ने दंपती के बेटी से अश्लील हरकत की. छोटे बेटे ने मां को बताया तो मां गुस्से में आ गई और सिपाही को थप्पड़ मार दिया. इस पर तीनों ने अपने आप को सिपाही बताते हुए पिटाई शुरू कर दी. महिला को पिटता देख राहगीर उनकी मदद को आ गए. इस पर 2 सिपाही तो भाग निकले, लेकिन भीड़ ने पीछाकर एक को पकड़ लिया.


Also Read: अमेठी: स्मृति ईरानी के करीबी सुरेंद्र सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी मोहम्मद वसीम मुठभेड़ में गिरफ्तार


इस बीच डायल 100 नंबर की सूचना पर पीआरवी 0313 भी पहुंच गई. डायल 100 ने सिपाही को भीड़ से बचाकर गाड़ी में बिठाया. सिपाही के साथ पीड़ित परिजनों को लेकर वह कोतवाली पहुंचे. साथ ही राहगीर भी पीछे-पीछे कोतवाली पहुंच गए. जब कोतवाल को सिपाही का मामला मालूम चला तो वह पीड़ित पर ही केस दर्ज करने की धमकी देने लगे. छेड़खानी को नजरअंदाज कर कोतवाल ने सिपाही को पीटने की घटना को मुद्दा बना लिया. उन्होंने कहा कि छेड़खानी पर पुलिस को फोन कर सकती थीं सिपाही पर हाथ क्यों छोड़ा. बाद में परिवार भी डर गया और तहरीर वापस लेकर सिसवां लौट गए.


Also Read: बलिया: भूमि विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट,आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, 2 दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल


उधर, सीओ कोतवाली बीपी सिंह का कहना है कि महिला ने तहरीर नहीं दी है. पीड़ित पक्ष यदि तहरीर देगा तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )