‘700 से ज्यादा फर्जी फर्में, अरबों की काली कमाई…’, कफ सिरप मामले में ED का बड़ा दावा – यूपी में ऐसा फर्जीवाड़ा पहले कभी नहीं हुआ

Cough Syrup Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तीन राज्यों में 40 घंटे से ज्यादा चली छापेमारी के बाद कफ सिरप से जुड़ी काली कमाई का पूरा नेटवर्क सामने आ गया है। अब तक मिले साक्ष्यों के अनुसार करीब 220 लोगों के नाम पर 700 से अधिक फर्में खड़ी की गईं, जिनके जरिए अरबों रुपये का अवैध कारोबार किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि इनमें से अधिकांश फर्में सिर्फ कागजों में ही मौजूद थीं और इनके संचालक व अधिकृत व्यक्ति भी दस्तावेजों तक सीमित थे। ईडी का कहना है कि अभी और फर्मों से जुड़े सबूत जुटाए जा रहे हैं, जिसके बाद संपत्ति जब्ती की कार्रवाई तेज की जाएगी।

तीन राज्यों में छापे, अफसर भी रह गए हैरान

उत्तर प्रदेश, गुजरात और झारखंड में 25 से ज्यादा ठिकानों पर हुई जांच में जिस स्तर का फर्जीवाड़ा सामने आया, उसने ईडी अधिकारियों को भी चौंका दिया है। एजेंसी का दावा है कि यूपी में इस तरह का संगठित घोटाला पहली बार उजागर हुआ है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि फेंसेडिल सिरप बनाने वाली एक कंपनी के कई अधिकारियों को पूरे खेल की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने जानबूझकर चुप्पी साधे रखी। एसटीएफ पहले ही संकेत दे चुकी है कि दवा कंपनी के कई अफसर भी कार्रवाई की जद में आएंगे।

Also Read: कफ सिरप मामले में बड़ा खुलासा, ED ने रांची में 189 फर्जी फर्मों का किया पर्दाफाश, 36 घंटे तक चली छापेमारी

ईडी की एंट्री से बढ़ी आरोपियों की मुश्किलें

एसटीएफ की जांच पूरी होने के बाद भी मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल, पूर्व सांसद के करीबी आलोक सिंह और अमित टाटा खुद को सुरक्षित मान रहे थे। एसटीएफ की गिरफ्तारी के दौरान भी इन पर खास असर नहीं दिखा, लेकिन जैसे ही ईडी ने इनके ठिकानों पर छापेमारी कर सबूत जुटाने शुरू किए, हालात बदल गए। ईडी की सक्रियता के बाद आरोपियों के खेमे में खलबली मच गई और जांच का दायरा और गहराता चला गया।

संदिग्ध लेन-देन से खुलेंगे और नाम

ईडी सूत्रों के मुताबिक दुबई में छिपे मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल, आलोक सिंह और अमित टाटा के अलावा शुभम के पिता भोला प्रसाद जायसवाल के बैंक खातों में भी बड़े और संदिग्ध लेन-देन सामने आए हैं। कई खातों में पैसों के स्रोत और गंतव्य का पूरा विवरण नहीं मिल पा रहा है। रांची और धनबाद की कुछ फर्मों से हुए लेन-देन भी जांच के घेरे में हैं। जीएसटी विभाग से मिलने वाली सूची के बाद ईडी को उम्मीद है कि कई नए नाम और और भी फर्जी फर्में बेनकाब होंगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)