पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल सैयद आसिम मुनीर (Syed Asim Munir) ने एक बार फिर भारत और हिंदुओं के खिलाफ ज़हर उगला है। एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मुनीर ने न सिर्फ दो-राष्ट्र सिद्धांत को दोहराया, बल्कि कश्मीर को लेकर भी भारत पर तीखा हमला बोला। मुनीर ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने इस्लाम के नाम पर पाकिस्तान बनाया था, क्योंकि हम हर दृष्टिकोण से हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म, हमारे रीति-रिवाज, हमारी सोच सब कुछ अलग है। हम एक नहीं, दो राष्ट्र हैं।
पाकिस्तान को बनाने में कई बलिदान दिए गए
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को बनाने में कई बलिदान दिए गए हैं और इन संघर्षों की कहानी अगली पीढ़ियों तक पहुंचनी चाहिए। मुनीर ने कहा कि मेरे भाई-बहन, बेटे-बेटियों से मेरी गुजारिश है कि पाकिस्तान की इस कहानी को कभी मत भूलना। इसे आने वाली तीसरी, चौथी और पांचवीं पीढ़ी को जरूर बताना।
Also Read: ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- टैरिफ मुद्दे पर भारत और अमेरिका मिलकर काम करेंगे
कश्मीर को बताया ‘पाकिस्तान की शिरगर्द नस’
कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए जनरल मुनीर ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि कोई भी ताकत कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकती। कश्मीर पाकिस्तान की शिरगर्द नस है और हमेशा रहेगा।
मुनीर ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की लड़ाई को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही आतंकवादियों की कमर तोड़ देंगे। क्या पाकिस्तान के दुश्मन यह सोचते हैं कि सिर्फ 1500 आतंकवादी इस देश की किस्मत बदल देंगे?
Also Read – भारत के लिए मुश्किलें बढ़ीं, ट्रंप का बड़ा ऐलान, 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू
फिलिस्तीन के समर्थन में बयान
भाषण के दौरान मुनीर ने गाजा में इजरायल की कार्रवाई की भी आलोचना की और फलस्तीनियों के प्रति समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि दुनिया में सिर्फ दो रियासतें हैं जो कलमे की बुनियाद पर बनी हैं एक मदीना और दूसरी पाकिस्तान। मुनीर के इस बयान को भारत विरोधी और उकसाने वाला माना जा रहा है, जिस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तीखी प्रतिक्रिया आ सकती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )