समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए एक बार फिर एनएसजी (National Security Guard) सुरक्षा कवर बहाल करने की मांग की है। सपा प्रवक्ता फखरुल ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखकर अखिलेश यादव की जान को खतरा बताया है और कहा है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। अखिलेश यादव को फिलहाल जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इससे पहले उन्हें एनएसजी कमांडो का सुरक्षा कवच भी मिला हुआ था, जिसे गृह मंत्रालय की समीक्षा के बाद हटा लिया गया था। सपा ने इस फैसले को पुनः विचारने की मांग की है।
धमकियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पार्टी की ओर से पत्र में दावा किया गया है कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें खुलेआम अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं। एक वीडियो में एक व्यक्ति ने टीवी चैनलों पर कैमरे के सामने आकर उन्हें जान से मारने की बात कही है, वहीं एक अन्य मामले में बीजेपी से जुड़े एक नेता पर भी ऐसी धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
सपा का आरोप
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धमकी देने वालों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पार्टी में अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता बनी हुई है। सपा का कहना है कि उनके नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
रामजी लाल सुमन के बयान के बाद बढ़ा तनाव
यह पत्र ऐसे समय में लिखा गया है जब सपा सांसद रामजी लाल सुमन के एक बयान को लेकर क्षत्रिय समाज और करणी सेना में आक्रोश है। राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के विरोध में हाल ही में आगरा में करणी सेना द्वारा आयोजित एक बड़े आयोजन में तलवारों, डंडों और बंदूकों के साथ लोगों ने विरोध दर्ज कराया। इस दौरान अखिलेश यादव और रामजी लाल सुमन को लेकर आपत्तिजनक नारे लगाए गए और खुलेआम धमकियाँ दी गईं।
सुरक्षा बहाली की मांग को लेकर पार्टी गंभीर
समाजवादी पार्टी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय से मांग की है कि अखिलेश यादव को दोबारा एनएसजी सुरक्षा दी जाए ताकि उनकी सुरक्षा में कोई चूक न हो और वे बेफिक्र होकर जनता के बीच जा सकें।
एनएसजी रखे हुए लोग डरपोक है- अखिलेश
“जिस दिन तुमने एनएसजी वापस ली थी उसी समय नियत और मंशा समझ गया था कि डराने चाहते हो, जो डरपोक लोग हैं वो एनएसजी रखे हुए हैं।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/3ZpVKZ0Hxm
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 15, 2025
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि “जिस दिन तुमने एनएसजी वापस ली थी उसी समय नियत और मंशा समझ गया था कि डराने चाहते हो, जो डरपोक लोग हैं वो एनएसजी रखे हुए हैं।”
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )