प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने गुजरात (Gujrat) प्रवास के दूसरे दिन गांधीनगर (Gandhi Nagar) पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा मंदिर से 5,536 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए देशभक्ति, सुरक्षा और विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें रखीं।
प्रधानमंत्री मोदी बोले
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि वे दो दिन से गुजरात के दौरे पर हैं और जहां भी गए, वहां लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना का अद्भुत दृश्य देखा। उन्होंने कहा,’गुजरात के वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और अब गांधीनगर में मुझे जन-जन में मातृभूमि के लिए प्रेम और तिरंगे के प्रति सम्मान का ज्वार देखने को मिला। ये भावना सिर्फ गुजरात में नहीं, पूरे देश में है।’
Also Read- ‘किसी भी आतंकी हमले को युद्ध माना जाएगा…’, मोदी सरकार का बड़ा फैसला
पाकिस्तान पर सीधा निशाना
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पाकिस्तान (Pakistan) और आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोला। उन्होंने 1947 के विभाजन का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय देश को जंजीरों से मुक्त करना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्यवश भारत के हिस्से कट गए। कश्मीर पर हुए पहले आतंकी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस वक्त अगर सख्ती दिखाई जाती और सरदार पटेल की सलाह मानी जाती, तो दशकों तक चलने वाला आतंकवाद का यह चक्र शायद नहीं चलता। इस दौरान उन्होंने कहा की पाकिस्तान जानता है सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता, इसलिए आतंकी भेज रहा है ।
कांटा निकालना ही होगा
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद की तुलना एक कांटे से करते हुए कहा, ‘चाहे शरीर कितना भी मजबूत हो, एक कांटा भी असहनीय पीड़ा देता है। इसलिए हमने ठान लिया है कि अब वह कांटा निकालना ही होगा।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकी हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
Also Read- ‘हथियारों पर घमंड करने वाले मलबे के नीचे…’, बीकानेर में पाकिस्तान पर भड़के पीएम मोदी
22 मिनट में 9 ठिकानों को किया ध्वस्त
प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक का हवाला देते हुए बताया कि भारत ने आतंकियों के 9 ठिकानों को सिर्फ 22 मिनट में नेस्तनाबूद कर दिया था और वह भी कैमरे के सामने, ताकि कोई सबूत न मांगे। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान खुद आतंकवाद को बढ़ावा देने के सबूत पेश कर रहा है। जब मारे गए आतंकियों को पाकिस्तान ने ‘स्टेट ऑनर’ दिया, तो यह साफ हो गया कि यह सिर्फ प्रॉक्सी वॉर नहीं, बल्कि पाकिस्तान की सोची-समझी युद्ध नीति है।
भारत की परंपरा वसुधैव कुटुंबकम, लेकिन वीरों की भी भूमि
अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने भारत की संस्कृति की बात करते हुए कहा कि ‘हम वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास रखते हैं, शांति के पुजारी हैं, लेकिन जब हमारी सहनशीलता की परीक्षा ली जाती है, तो भारत वीरों की भूमि बनकर उत्तर देना भी जानता है।’