पाकिस्तान की पॉप सिंगर रबी पीरजादा (Rabi Peerzada Pirzada) अक्सर अपनी अजीबोगरीब हरकतों के कारण सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में वो उस वक्त सुर्खियों में आईं थी, जब उन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांपों से कटवाने की धमकी दी थी. अब एक बार फिर रबी पीरजादा सुर्खियों में हैं. दरअसल रबी पीरजादा की कुछ अंतरंग तस्वीरें (nude pictures) और नग्न वीडियो (Nude Video) ऑनलाइन लीक (Leak) हो गए हैं. रबी पीरजादा की तस्वीरें और वीडियो लीक होने के बाद लोग ट्विटर पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.
कुछ ही घंटों में वायरल हुईं तस्वीरें और वीडियो शुक्रवार को कुछ ही घंटों के दौरान रबी पीरजादा की अंतरंग तस्वीरें और नग्न वीडियो ऑनलाइन लीक होने के बाद वायरल हो गए. इसके बाद कुछ लोगों ने रबी पीरजादा का साथ देते हुए यूजर्स से इन तस्वीरों और वीडियो को फॉरवर्ड ना करने की अपील की. वहीं, कई ट्विटर यूजर्स ने कहा कि ये तस्वीरें और वीडियो इसलिए लीक हुए हैं क्योंकि हाल ही में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के साथ रबी पीरजादा का विवाद हो गया था. रबी पीरजादा के वीडियो लीक होने पर ट्विटर पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
पाकिस्तानी सिंगर की वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो को लेकर ट्विटर पर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. कुछ में इसके पीछे पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर का हाथ होने का आरोप लगाया जा रहा है. बता दें कि राबी ने हाल ही में गफूर पर तंज कसा था.
पाक सेना प्रवक्ता पर लगा आरोप
एक यूजर ने लिखा, ‘राबी पीरजादा की वीडियो तब लीक की गई, जब उन्होंने एक आइटम सॉन्ग को लेकर गफूर की आलोचना की थी. इसलिए सभी को उन पर संदेह है.’ हालांकि, कई ने कहा कि यह उनके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड का काम है. बता दें कि पाकिस्तानी सेना के पीआर सेल ने ‘कॉफ कंगना’ के नाम से एक फिल्म का निर्माण किया है. कुछ दिनों पहले इसका ट्रेलर भी सामने आया था, लेकिन बवाल इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग की वजह मचा. इस पर कई लोग आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं.
पाकिस्तानी सेना द्वारा बनाए गए इस अश्लील सॉन्ग में किरदार निभाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस और पीआर डीजी आसिफ गफूर ने सफाई दी थी, लेकिन बावजूद इसके उनपर लोगों के सवाल जारी रहे. इस बीच राबी पीरजादा ने भी नीलम मुनीर और आसिफ गफूर को निशाने पर लिया था. हालांकि, इस मामले में राबी के EX ब्वॉयफ्रेंड को भी संदिग्ध बताया जा रहा है. पाकिस्तानी साइट Pakistan Today के मुताबिक, इन वायरल वीडियो को लेकर पीरजादा ने एफआईए (FIA) की साइबर क्राइम विंग से संपर्क किया है. उन्होंने प्राइवेसी से खिलवाड़ को लेकर कार्रवाई की मांग की है.
पीएम मोदी को दे चुकी हैं धमकी
आपको बता दें कि पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा पॉप सिंगिग के अलावा कई टीवी शो भी होस्ट कर चुकी हैं. कश्मीर पर अपने विवादित बयानों को लेकर भी वह चर्चा में रह चुकी हैं. बलूचिस्तान के क्वेटा में जन्मी रबी पीरजादा का नाम साल 2017 में उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री और सलमान खान का विरोध किया था. इसके बाद जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और राज्य का विशेष दर्जा खत्म करने पर रबी पीरजादा ने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांप से कटवाने की धमकी दी.
सुसाइड बॉम्बर बनी रबी पीरजादा
रबी पीरजादा कुछ दिन पहले ही उस वक्त भी सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में वह विस्फोटकों से लदी एक जैकेट पहने हुए थी और बिल्कुल किसी सुसाइड बॉम्बर की तरह नजर आ रही थी. इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही रबी पीरजादा ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ धमकी भरी बातें भी लिखीं. तस्वीर में पीरजादा ने पीएम मोदी की तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से कर डाली. रबी पीरजादा की इस तस्वीर के बाद यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )