संसद के बजट सत्र के पहले चरण के अंतिम कामकाजी दिन गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट (JPC Report) राज्यसभा (Rajya Sabha) में पेश की गई। रिपोर्ट पेश होते ही विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया, जिससे राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा में भी हंगामे के चलते कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित की गई। रिपोर्ट और साक्ष्यों का रिकॉर्ड सदन में अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने पेश किया।
आज पेश होगा आयकर विधेयक 2025
संसद में आज आयकर विधेयक 2025 भी पेश किया जाएगा, जिसमें आयकर प्रावधानों को सरल बनाने का प्रस्ताव है। इस विधेयक में ‘आकलन वर्ष’ की जगह ‘कर वर्ष’ की संकल्पना दी गई है, जिससे करदाताओं के लिए कर प्रणाली अधिक सहज हो सके।
विपक्षी सांसदों का वक्फ विधेयक पर विरोध
वक्फ (संशोधन) विधेयक की रिपोर्ट पेश होते ही कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इसे संविधान के खिलाफ बताते हुए विरोध किया। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी विधेयक के मौजूदा स्वरूप पर कड़ी आपत्ति जताई। ओवैसी ने कहा कि अगर वर्तमान स्वरूप में वक्फ विधेयक को कानून बनाया गया, तो इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय इस विधेयक को पूरी तरह से खारिज करता है। यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 25, 26 और 14 का उल्लंघन करेगा। हम वक्फ संपत्तियों से समझौता नहीं करेंगे।संसद में इस मुद्दे पर जारी गतिरोध के चलते सत्र के अंतिम दिन भी राजनीतिक हलचल तेज रही।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.