श्रीनगर में बकरीद की नमाज़ के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी, ISIS के झंडों के साथ लगाए जा रहे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बुधवार को ईद उल अजहा के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद आतंकी संगठन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं. स्‍थानीय पुलिस और पत्थरबाजों के बीच संघर्ष का माहौल है. पत्थरबाज हाथ में ISIS के झंडे लिए हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. पत्थरबाजों का जवाब देने के लिए पुलिस, सीआरपीएफ और सुरक्षा बल के जवानों ने आंसू गैस के गोले छोड़े. जानकारी के मुताबिक, ईद की नमाज के बाद ये हंगामा शुरू हुआ.

 

 

इन हिंसक वारदातों को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों को आगे आना पड़ा और प्रदर्शनकारियों से इनकी मुठभेड़ हो गई. दरअसल, आज सुबह से ही यहां कुछ नकाबपोश पाकिस्तान और इस्‍लामिक स्‍टेट के झंडे लहराते देखे गए. बता दें कि पूरे देश में आज बकरीद मनाई जा रही है.

 

Also Read: RTI से कांग्रेस के झूठ की खुली पोल, पीएम मोदी के योग वीडियो पर एक भी पैसा नहीं हुआ था खर्च

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )