श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बुधवार को ईद उल अजहा के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद आतंकी संगठन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं. स्थानीय पुलिस और पत्थरबाजों के बीच संघर्ष का माहौल है. पत्थरबाज हाथ में ISIS के झंडे लिए हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. पत्थरबाजों का जवाब देने के लिए पुलिस, सीआरपीएफ और सुरक्षा बल के जवानों ने आंसू गैस के गोले छोड़े. जानकारी के मुताबिक, ईद की नमाज के बाद ये हंगामा शुरू हुआ.
The celebrations of Eid-Al-Adha was marred by violence in Jammu and Kashmir's Srinagar city when stone-pelters came out on the streets and waved flags of Pakistan and dreaded terrorist group Islamic State of Iraq and Syria (ISIS)
Read @ANI Story | https://t.co/CwxNlXAOan pic.twitter.com/QChskuPCVN
— ANI Digital (@ani_digital) August 22, 2018
इन हिंसक वारदातों को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों को आगे आना पड़ा और प्रदर्शनकारियों से इनकी मुठभेड़ हो गई. दरअसल, आज सुबह से ही यहां कुछ नकाबपोश पाकिस्तान और इस्लामिक स्टेट के झंडे लहराते देखे गए. बता दें कि पूरे देश में आज बकरीद मनाई जा रही है.
Also Read: RTI से कांग्रेस के झूठ की खुली पोल, पीएम मोदी के योग वीडियो पर एक भी पैसा नहीं हुआ था खर्च
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )