यूपी में पुलिस पर होने वाले हमले थमने का नाम लेते नजर नहीं आ रहे हैं. मामला प्रतापगढ़ का है, जहां जाम को खुलवाने के दौरान लोगों ने सिपाही को दौड़ाकर पीटा. कुछ युवकों ने तो उसकी वर्दी फाड़ डाली. सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की गई. जिससे भगदड़ मच गई. सिपाही को तत्काल ही इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. सिपाही पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में भी दबिश दी जा रही है.
जाम हटवाने पर भड़के लोग
जानकारी के मुताबिक, रविवार कि रात करीब 9 बजे चिलबिला स्थित कर्बला से चेहल्लुम का जुलूस शहर की ओर लौट रहा था. इसी दौरान डीजे के साथ जुलूस में शामिल लोग सदर बाजार पहुंचे. इस दौरान चौराहे पर जाम लग गया. मकंद्रुगंज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही रवि यादव जाम खुलवाने लगा. जाम खुलवाने के दौरान कुछ लोग सिपाही रवि से विवाद करने लगे. वह लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने के लिए कहता रहा मगर उसकी कोई सुनने को तैयार नहीं था.
तेज आवाज में बज रहे डीजे के बीच कुछ युवक वीडियो बनाने लगे. जिसे लेकर सिपाही और जुलूस में शामिल लोगों के बीच कहासुनी हो गई. अचानक भीड़ ने सिपाही को दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. सिपाही की वर्दी फाड़ डाली. जिससे वहां भगदड़ मच गई. खबर मिलते ही पुलिस की टीमें वहां पहुंच गई. जिसके बाद हालात काबू में लाए गए.
दो आरोपी गिरफ्तार
गंभीर रूप से घायल सिपाही को नगर कोतवाली की गाड़ी से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. सिपाही के पैर में फैक्चर हुआ है. पुलिस ने इस मामले में अहमद राजा बाबू और फुरखान को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में एक नामजद और 7 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )