औरैया: गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे सिपाही को परिजनों ने जमकर पीटा, मोबाइल तोड़ा, लूट लिए 19 हजार रुपए

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले ने अपनी प्रेमिका से मिलने जाना एक सिपाही को महंगा पड़ गया। दरअसल, छुट्टी पर अपने घर गायक सिपाही अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर के पास पहुंचा था। इसी बात की खबर लड़की के परिजनों को लग गई। प्रेमिका से मिलने आए सिपाही को परिजनों ने पीट दिया। पुलिस घायल सिपाही और प्रेमिका को कोतवाली ले गई। अभी लड़की के घर वालों से बात की जा रही है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, जालौन के माधौगढ़ निवासी सिपाही सौरभ कठेरिया वर्तमान में महोबा जिले के कुलपहाड़ में तैनात हैं। वह छुट्टी पर घर आया था। शनिवार दोपहर एक बजे वह अपने दोस्त को औरैया छोड़ने आया था। इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका को फोन किया। सिपाही बाइक से प्रेमिका के घर के पास पहुंचा और उसे लेकर चल दिया।


तोड़ा सिपाही का फोन

इसी बात की खबर किसी ने युवती के परिजनों को दे दी। जिसके बाद कुछ ही दूर पर जाकर युवती के परिजनों ने सिपाही की जमकर पिटाई कर दी। शोर सुन कर जब वहां भीड़ लगने लगी तो हमलावर फरार हो गए। इसी दौरान किसी ने पुलिस को खबर दी दी। मौके से पहुंची पुलिस दोनो को कोतवाली ले आई। दोनों एक दूसरे को काफी वक्त से जानते हैं। मारपीट करने वालों ने उसकी चेन व पर्स में रखे 19 हजार रुपये छीन लिए और मोबाइल तोड़ दिया। जल्द ही पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार करेगी।


Also Read: सीतापुर: SHO साहब का गजब कारनामा, अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने में लगा रहे महिला सिपाहियों की ड्यूटी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )