सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoycottLaalSinghChaddha, लोग बोले- ‘ऐसा घटिया ट्रेलर…’

हाल ही में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है. मूवी के ट्रेलर ने जहां आमिर खान फैंस का दिन बना दिया. वहीं कई लोगों की उम्मीदों पर ट्रेलर ने पानी फेरा है. ट्रेलर आने के बाद ही सोशल मीडिया पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड करने लगा है. फैंस को आमिर खान की एक्टिंग खासा पसंद नहीं आई. कईयों को लगता है कि आमिर खान की परफॉर्मेंस धूम 3, पीके का एक्सटेंशन है. वहीं दूसरे कुछ यूजर्स ने टॉम हैंक्स की फिल्म को कॉपी करने का आरोप लगाया है.

लोगों ने लगाई क्लास

जानकारी के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर के रिलीज होते ही आमिर खान की ये फिल्म ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है. यूजर्स आमिर खान की इस फिल्म को ट्रोल करते हुए ट्विटर पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स को फिल्म में पंजाबी तड़का बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. इसके साथ ही ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की कॉपी है जिसके कारण एक बार फिर आमिर खान के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को ट्रोल किया जा रहा है.

देखें लोगों के पोस्ट-

आमिर का एक आइकॉनिक परफॉर्मेंस को खराब करना यूजर्स को पसंद नहीं आया है. कईयों को लगता है कि आमिर खान की परफॉर्मेंस धूम 3, पीके का एक्सटेंशन है. वहीं दूसरे कुछ यूजर्स ने टॉम हैंक्स की फिल्म को एक बड़ी गलती बता दिया है. एक यूजर लिखता है- ये फॉरेस्ट गंप नहीं ये फॉरेस्ट डंप है. ऐसा घटिया ट्रेलर. फॉरेस्ट गंप बेस्ट फिल्मों में से एक है. लाल सिंह चड्ढा बकवास लग रही. एक भी सीन देखने लायक नहीं. इस फिल्म को बनाया ही क्यों गया?

कैसा है ट्रेलर?

ये कहानी है एक ज्यादा ही सामान्य इंसान की बहुत खास जिंदगी की. ट्रेलर में इमोशन, रोमांच और क्लाइमैक्स जबरदस्त लग रहा है. लेकिन ट्रेलर को देखकर कई बार आपको थ्री इडियट की याद जरूर आ जाएगी. करीना के साथ आमिर की जोड़ी पहले भी कई बार दिखी है, ऐसे में दोनों को पर्दे पर साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. करीना अपने रोल में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फ‍िल्म में अहम रोल में हैं मोना सिंह, जो आमिर की मां के किरदार में है. उनके बताई कहावत पर ही लाल सिंह चड्ढा अपनी जिंदगी बिता रहा है. जो ये है कि जिंदगी गोलगप्पे जैसी होती है, खत्म हो जाए फिर भी मन नहीं भरता.

Also Read : Panchayat 2: दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुईं ‘प्रधान जी की बेटी रिंकी’, Instagram पर फॉलोअर्स की संख्या सवा लाख के करीब

Also Read : AK-47 गन वाले वीडियो से लेकर खालिस्तान का समर्थन करने तक…. जानें सिद्धू मूसेवाला से जुड़े ये 5 बड़े विवाद

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )