TikTok बैन के बाद इस लोगों को लुभा रहा यह भारतीय ऐप, हर घंटे 1 लाख लोग कर रहे डाउनलोड

भारत से TikTok के बैन होने के बाद अब एक नया एप लोगों को काफी लुभा रहा है। दरअसल, भारतीय वीडियो एप चिंगारी के डाउनलोडिंग में अचानक काफी बड़ा इजाफा देखने को मिला। चिंगारी ऐप के को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर सुमित घोष ने कहा कि इसकी हर घंटे करीब 1 लाख बार चिंगारी ऐप की डाउनलोडिंग हो रही है।


लोगों को आ रहा पसंद

जानकारी के मुताबिक, टिक टॉक के बैन होते ही चिंगारी ऐप ने गूगल प्ले स्टोर पर टॉप ट्रेंडिंग ऐप में जगह बना ली। ऐप क्रिएट करने वाले सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि चिंगारी ऐप टिक टॉक से बेहतर ऑप्शन है। चिंगारी ऐप पर उम्मीद से ज्यादा ट्रैफिक मिल रहा है। कुछ समय पहले ऐप सिर्फ 1 लाख बार डाउनलोड हुई थी, और टिकटॉक बैन होने के बाद ये इसका डाउनलोड 1 करोड़ पहुंच गया। 30 जून को शाम 5 बजे से 9 बजे के बीच हर घंटे 6 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है।


Also Read: हरदोई: मामूली विवाद में दारोगा ने निकाल ली पिस्टल, सिपाहियों ने मिलकर पीटा


Chingari एक भारतीय शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म है। इस ऐप को बैंगलोर के प्रोग्रामर बिस्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने डेवलप किया है यानि बनाया है। यह ऐप अंग्रेजी भाषा समेत हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, तमिल, तेलगू और मलयालम भाषा में भी उपलब्ध है।


ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

बता दें कि चिंगारी ऐप में यूजर्स वीडियो को अपलोड और डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही साथ अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर सकते हैं। वॉट्सऐप स्टेटस, वीडियो, ऑडियो क्लिप्स, GIF स्टिकर्स और फोटोज के साथ क्रिएटिविटी कर सकते हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )