हरदोई: मामूली विवाद में दारोगा ने निकाल ली पिस्टल, सिपाहियों ने मिलकर पीटा

हरदोई जिले में सोमवार कि रात दारोगा और सिपाही में ही जमकर मारपीट हो गई। दरअसल, देर शाम भोजनालय में खाने को लेकर हुए विवाद में दारोगा ने पिस्टल निकाल ली तो सिपाहियों ने उसे मिलकर पीट दिया। मौके से पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों की चिकित्सीय जांच भी कराई। जिले के एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला हरदोई जिले के पचदेवरा का है, जहां थाने के दारोगा डीके सिंह सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे भोजनालय में थे। वहां पर किसी बात को लेकर सिपाही से विवाद हो गया। विवाद के दौरान लोगों के अनुसार दारोगा डीके सिंह की सिपाही अमित कुमार से कहासुनी हो गई। तो दारोगा ने पिस्टल निकाल ली। जिस पर देखते देखते तीन सिपाहियों और दारोगा के बीच मारपीट होने लगी। जिसमें उनके चोट भी आईं।


Also read: UP Board Result 2020: पिता हैं SSP के ड्राइवर, IPS बनकर देशसेवा करना चाहता है टॉपर बेटा


एसपी ने दिए जांच के आदेश

मामले के बाद ही रात में ही दोनों पक्ष से शिकायत भी की गई, मामला उच्चाधिकारियों तक भी पहुंचा। सीओ शाहाबाद उमाशंकर सिंह मामले की जांच करने पहुंचे। इसके बाद जब मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में पहुंच जाने की बात सामने आई है। उन्होंने सीओ को जांच करने के आदेश दिए हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )