आपने अक्सर सुना होना कि कई सिलेब्स खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराते हैं. जिसके बाद बहुत से सिलेब का तो बदला हुआ रूप अच्छा लगता है. वहीं कईयों को अपने नए रूप की वजह से ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. हालांकि कभी भी कोई एक्टर प्लास्टिक सर्जरी की बात कबूल नहीं करता. इस बार लोगों ने कटरीना कैफ के बदले हुए रूप की वजह से ये कहा है कि उन्होनें प्लास्टिक सर्जरी कराई है. ऐसे में ट्रोल्स ने कटरीना की पुरानी फोटोज को भी शेयर करना शुरू कर दिया है.
बिग बॉस में आई थीं नजर
जानकारी के मुताबिक, कटरीना कैफ बिग बॉस शो में अपनी आने वाली फिल्म ‘फोन भूत’ को प्रमोट करने पहुंची थी. कटरीना की अपीयरेंस फैंस को बदली-बदली लगीं. उनका चहरे का फेसकट काफी अलग नजर आया. शो में उनके पफ्ड चेहरे को देखकर फैंस इसे प्लास्टिक सर्जरी का नतीजा बता रहे हैं.
Entertainment ka level hoga double jab Salman ko dekhenge aap karte huye bhooton ki request poori.😜👻
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar@BeingSalmanKhan #KatrinaKaif pic.twitter.com/qK4S3mxeGT
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 29, 2022
कटरीना ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है या नई इस बारे में कुछ कहा नहीं कहा जा सकता लेकिन फैंस कटरीना के चेहरे को बोटोक्स ब्यूटी बता रहे हैं. कुछ फैंस लिख रहे हैं कि कटरीना ने अपने खूबसूरत चेहरे को बिगाड़ लिया. कटरीना के चेहरे की सर्जरी करवाने की बात कह रहे फैंस एक्ट्रेस की पुराने और नए चेहरे की तुलना कर रहे हैं.
लोगों ने उठाए सवाल
इस तस्वीर को फैन ने लिखा, ‘बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट एमसी स्टैन ने कटरीना को बार्बी डॉल कहा, उन्होंने सही कहा चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाकर उन्होंने ब्यूटी खराब कर ली, क्यों किया आपने ऐसा.’
#katrinakaif stans call her a barbie doll. And they’re right about that, because the amount of plastic surgery she has pumped in her face is astounding 😬😳 why did she do it! #PhoneBhootTrailer #PhoneBhoot pic.twitter.com/85VnNeuiTp
— Maha (@MahaAliRehman) October 28, 2022
एक अन्य फैन ने लिखा, कहना नहीं चाहिए लेकिन कैमिकल का इस्तेमाम करके कटरीना ने अपनी खूबसूरती बरबाद कर डाली, अब वो ज्यादा उम्रदराज और अजीब दिख रही हैं.
एक फैन ने तो ये तक लिख दिया कि कटरीना को अपनी फिल्म फोन भूत के लिए हॉरर करेक्टर लुक में भी आने जरूरत नहीं, क्योंकि ये काम उनके बोटोक्स वाले फेस ने कर दिया.
Bhai with a smile and a broken heart.
Look Katrina, tumne kya kar diya.
Upar se surgery wala face….BHAI hasse ki roye?— Cinema Fanatic (@CinemaFanatic5) October 29, 2022
Has she done a plastic surgery ?
— Jo! (@jjadhav94) October 29, 2022
Also Read : Drug Case: कॉमेडियन भारती और पति हर्ष पर फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, NCB ने दायर की 200 पेज की चार्जशीट