Bigg Boss में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची कटरीना, बदले लुक्स को देख लोगों ने किया ट्रोल, बोले- ये है प्लास्टिक सर्जरी का नतीजा

आपने अक्सर सुना होना कि कई सिलेब्स खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराते हैं. जिसके बाद बहुत से सिलेब का तो बदला हुआ रूप अच्छा लगता है. वहीं कईयों को अपने नए रूप की वजह से ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. हालांकि कभी भी कोई एक्टर प्लास्टिक सर्जरी की बात कबूल नहीं करता. इस बार लोगों ने कटरीना कैफ के बदले हुए रूप की वजह से ये कहा है कि उन्होनें प्लास्टिक सर्जरी कराई है. ऐसे में ट्रोल्स ने कटरीना की पुरानी फोटोज को भी शेयर करना शुरू कर दिया है.

बिग बॉस में आई थीं नजर

जानकारी के मुताबिक, कटरीना कैफ बिग बॉस शो में अपनी आने वाली फिल्म ‘फोन भूत’ को प्रमोट करने पहुंची थी. कटरीना की अपीयरेंस फैंस को बदली-बदली लगीं. उनका चहरे का फेसकट काफी अलग नजर आया. शो में उनके पफ्ड चेहरे को देखकर फैंस इसे प्लास्टिक सर्जरी का नतीजा बता रहे हैं.

कटरीना ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है या नई इस बारे में कुछ कहा नहीं कहा जा सकता लेकिन फैंस कटरीना के चेहरे को बोटोक्स ब्यूटी बता रहे हैं. कुछ फैंस लिख रहे हैं कि कटरीना ने अपने खूबसूरत चेहरे को बिगाड़ लिया. कटरीना के चेहरे की सर्जरी करवाने की बात कह रहे फैंस एक्ट्रेस की पुराने और नए चेहरे की तुलना कर रहे हैं.

लोगों ने उठाए सवाल

इस तस्वीर को फैन ने लिखा, ‘बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट एमसी स्टैन ने कटरीना को बार्बी डॉल कहा, उन्होंने सही कहा चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाकर उन्होंने ब्यूटी खराब कर ली, क्यों किया आपने ऐसा.’

एक अन्य फैन ने लिखा, कहना नहीं चाहिए लेकिन कैमिकल का इस्तेमाम करके कटरीना ने अपनी खूबसूरती बरबाद कर डाली, अब वो ज्यादा उम्रदराज और अजीब दिख रही हैं.

एक फैन ने तो ये तक लिख दिया कि कटरीना को अपनी फिल्म फोन भूत के लिए हॉरर करेक्टर लुक में भी आने जरूरत नहीं, क्योंकि ये काम उनके बोटोक्स वाले फेस ने कर दिया.

Also Read : Drug Case: कॉमेडियन भारती और पति हर्ष पर फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, NCB ने दायर की 200 पेज की चार्जशीट

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )