ललित मोदी की ‘बेटर हॉफ’ बनीं सुष्मिता सेन, Photo वायरल होने के बाद लोग बोले- जिंदगी हो तो ऐसी

बीती शाम टी-20 लीग आईपीएल की नींव रखने वाले ललित मोदी ने कुछ ऐसा ट्वीट किया, जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. दरअसल, गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए ललित मोदी ने बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन से शादी का एलान कर दिया. इस ट्वीट के कुछ मिनट बाद ही उन्होंने एक और ट्वीट में स्पष्ट किया कि हमने शादी नहीं की है, सिर्फ डेटिंग कर रहे हैं. ये दोनो ट्वीट आने के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ सी आ गई. यूजर्स ने इस मामले पर दोनों की जमकर खिंचाई की है. तरह तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं जिसे देख कर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

ललित मोदी ने किया पोस्ट

जानकारी के मुताबिक, IPL फाउंडर ललित मोदी द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुष्मिता सेन ललित के साथ बेहद ही रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं. कभी दोनों एक दूसरे को किस करते दिखाई दे रहे हैं तो कभी कार में घूमते दिख रहे हैं. वहीं एक तस्वीर किसी ईवेंट की नजर आ रही हैं तो वहीं चौथी तस्वीर काफी पुरानी है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ललित भी सुष्मिता को ‘बेटर हॉफ’, कहकर पुकारते हैं.

इतना ही नहीं ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है. इस फोटो में सुष्मिता सेन उनके साथ हैं. बैकग्राउंड में समंदर दिख रहा है. इंस्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा- फाइनली नए जीवन की शुरुआत, पार्टनर इन क्राइम, ‘माई लव’ सुष्मिता सेन के साथ. मोदी ने इसके साथ ही सुष्मिता के इंस्टा अकाउंट को भी टैग किया. इन फोटोज को देखकर सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई.

यूजर्स ने किए कमेंट

Also Read : Video : ‘मैं दूंगी पैगबंर को जन्म’, बेबी बंप के साथ दिखीं राखी सावंत ने दिया बड़ा बयान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )