सारा अली खान हमेशा ही अपनी सादगी के चलते सोशल मीडिया पर अपना जलवा बिखेरती नजर आती हैं। चाहे रील लाइफ हो या रियल लाइफ, सारा हमेशा ही लोगों का दिल जीतने में सफल हो जाती हैं। पर कई बार कुछ ऐसा हो ही जाता है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ता है। दरअसल, हाल ही में सारा अली खान एक फैशन शो में रैंप वॉक करती देखी गईं थीं। इस दौरान वो जिस तरह से चली, जिस वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ट्रोल ने तो सारा अली खान को उर्फी जावेद से ट्रेनिंग लेने तक की सलाह दे डाली।
लुक का दीवाना हुआ हर कोई
जानकारी के मुताबिक, FDCI इंडिया काउचर वीक (FDCI India Couture Week 2022) में सारा अली खान ने शिरकत की थी। फैशन शो में सारा ने पॉपुलर फैशन जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए रैंप की थी। ब्लू कलर के लहंगे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अपने सिग्नेचर स्टाइल में ‘नमस्ते’ कर तो उन्होंने पूरी महफिल को अपना दीवाना बना लिया। उनके लुक को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था।
Ufff 😱 ye style #SaraAliKhan at #IndiaCoutureWeek in black #lehenga #choli #bollywoodglamour #actressbold #Trending #Video #filmymediaweb pic.twitter.com/7yZyWbWhvP
— Filmy Media Web (@Filmymediaweb) July 30, 2022
इसी दौरान वो अपने वॉक करने के चलते वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। सोशल मीडिया पर सारा के वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स उनके चलने के तरीके और चेहरे के हाव-भाव को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोगों ने इस दौरान सारा को तरह तरह की नसीहत तक दे डाली।
लोगों ने लगाई क्लास
सारा अली खान के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’, तो दूसरे ने कहा, ‘इतने सीरियस क्यों हैं।’
वहीं, एक अन्य ने कहा, ‘बहुत नर्वस हैं, यहां तो अच्छी एक्टिंग कर लो।’
एक ने सवाल ही पूछ लिया और लिखा, ‘पहली बार रैंप वॉक कर रही हैं क्या?’
एक अन्य ने कहा, ‘आत्मविश्वास की कमी है। चलने का अंदाज भी फनी है।
एक ने तो सारा को उर्फी से ट्रेनिंग लेने की सलाह दे दी और लिखा, ‘उर्फी जावेद से ट्रेनिंग लो, वो बिना कपड़ों के भी आत्मविश्वास के साथ पब्लिक के बीच चल सकती हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )