यूपी पुलिस के जितने भी अफसर हैं वो अपने अपने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आए दिन कुछ ना कुछ कदम उठाते रहते हैं. पर कई बार लोगों को उनके तरीके समझ नहीं आते…. ये बात हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कल यानि कि गुरुवार को औरेया जिले की एसपी ने पुलिस के रिएलिटी चेक के लिए एक कदम उठाया. जिसकी वीडियो पुलिस ने खुद सोशल मीडिया पर साझा भी किया है. वीडियो सामने आते ही लोगों ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया है. कई लोगों ने तो इस रिएलिटी चेकको ही स्क्रिप्टिड बता दिया.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गुरूवार को औरेया जिले की एसपी चारू निगम शाम करीब चार बजे एक सादी वर्दी में एक बाइक पर बैठकर निकल पड़ीं. उन्होनें रिएलिटी चेक के लिए 112 को फोन लगाकर कहा कि- हेलो! मैं सरिता चौहान बोल रही हूं. मेरे साथ दिबियापुर रोड स्थित प्लास्टिक सिटी के पास लूट हो गई है. तमंचे से लैस बाइक सवार दोनों लूटेरे औरैया की ओर भागे हैं. ये सुनते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. महिला से जानकारी ली. कुछ देर तक पुलिसकर्मियों ने वाहनों की चेकिंग की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.
कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों को भी ये जानकारी मिल गई ये सरिता कोई और नहीं बल्कि उन्हीं की पुलिस कप्तान हैं. उन्हें पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक लगी. इस पूरे मामले की बाकयदा वीडियो रिकॉर्ड की गई. जिस वजह से लोगों ने एसपी पर सवाल उठाना शुरू कर दिए. पुलिस द्वारा साझा किए गए वीडियो में सब कुछ साफ हो गया. इसे देख लोगों ने दावा किया कि ये सब स्क्रिप्टेड है.
जनपदीय पुलिस के रिस्पांस टाइम व सतर्कता को चेक करने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया @ipsCharuNigam ने स्वयं की पहचान छुपाते हुए सुनसान रोड पर तमंचे के बल पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झूठी लूट की सूचना कंट्रोल रूम व डायल112 पर दी गयी जिसमे जनपदीय पुलिस की कार्यवाही संतोषजनक रही। pic.twitter.com/I4n3yJoUHP
— Auraiya Police (@auraiyapolice) November 3, 2022
लोगों ने किया ट्रोल
इस वायरल वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. लोग कह रहे हैं कि हमारे यहां तो इसे एक्टिंग कहते हैं.’ किसी ने कह कि 50 रुपये काट ओवर एक्टिंग का.’ एक यूजर ने लिखा, ‘यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली इतनी भी ख़राब नहीं है कि तीसरे दर्जे की स्क्रिप्ट और उससे भी बुरा शूट व एडिट से भरोसा दिलाने की कोशिश की जाए. आज पुलिस रिफॉर्म और उच्च श्रेणी की प्रोफेशनल ट्रेनिंग की आवश्यकता है, ना कि ऐक्टिंग की.’
50 rupees should be deducted from the salary of every employee who was involved in this Play.
Although, Charu Nigam seems a very delegant officer, I don't know who gave her this idea.
— Vaibhav Singh (@v_singh97) November 4, 2022
यह नाट्य रूपांतरण है, इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है, अगर कोई संबंध पाया जाता है तो वो संयोग मात्र माना जाएगा। https://t.co/2YxPCl4S4G
— Shubham Dubey (@Massive_hit) November 4, 2022
इसका तो माखौल उड़ा रही है 2bhk Journalist https://t.co/HscxlnMQL1
— suresh pandey (@sureshpandey4) November 4, 2022
भला इंटरनेट आया क्या नेता क्या पुलिस क्या डकैत सब अपनी अपनी फिल्म बना रहे हैं। समय आ गया है रामाधीर सिंह "जब तक इस देश मे सनीमा है " डायलॉग को अपडेट कर लें। https://t.co/VLDoFWc3zc
— 🦁 (@AndColorPockeT) November 4, 2022
Dear @HMOIndia can your officers focus on real policing and stop this drama? @Uppolice @myogiadityanath
There should be a blanket ban on such videos from Govt officers https://t.co/9HoHjwQQVQ
— Aham Brahmasmi!!! (@Sanity_3) November 4, 2022
स्क्रिप्ट बनानी हो तो @auraiyapolice से सीखो😂 झूठी अफ़वाह के आरोप पे @ipsCharuNigam पर ही केस होना चाहिए https://t.co/cg9xk5mYfm
— Satendra Chaudhary🌾👳❤️ (@MrJaT1998) November 4, 2022
यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली इतनी भी ख़राब नहीं कि तीसरे दर्जे की स्क्रिप्ट और उससे भी बुरी शूट व एडिट से भरोसा दिलाने की कोशिश की जाए। आज पुलिस रिफ़ार्म और उच्च श्रेणी की प्रोफेशनल ट्रेनिंग की आवश्यकता है, ऐक्टिंग की नहीं। #PoliceReformNow @singh_prakash https://t.co/yUNz9WXazz
— Asif Azmi 🇮🇳 (@AsifAzmi_Delhi) November 4, 2022
Ek fake-eri to aap mein bhi hai, madam sir. https://t.co/vzjfqSPA0M
— Abhishek Baxi (@baxiabhishek) November 4, 2022
कैमरा
लाईट
एक्शन
और एक्टिंग शुरू 😛🤣🤣 https://t.co/7S8RrnKUQr— Crime Master Gogo (@CrimeMa47512434) November 4, 2022
कमेंट्स के बीच भी एक वीडियो है। जिसमें इस ड्रामे की शुरुआत दिखती है। पुलिस की पूरी टीम वहां है। इसका मतलब स्थानीय थानेदार को भी यह सबकुछ पहले से पता रहा होगा। ऐसे में सबकुछ गुड गुड होना ही है। https://t.co/9n7Tk3U0Vh
— umesh pathak (@upathak86) November 4, 2022
Talented actors.
There should have been a note; Stunts performed under expert supervision. https://t.co/zGs8Z6RZJV— Saurabh Sharma (@saurabhsherry) November 4, 2022
मैडम का बिना edit वाला पूरा वीडियो देखा, मुझे लगा सावधान इंडिया की शूटिंग हो रही है, मैडम एक दम मस्त एक्टिंग करती हैं https://t.co/dWaLOQm0gz
— Sourabh Jain 🇮🇳 (@SourabhjainIND) November 4, 2022
after Bollywood, Tollywood, Hollywood we will get Pollywood where Police officers will do acting
Kaam to waise hii nahi karte ye, ab officially acting karna shuru kar deni chahiye inko
— Tajinder Singh | ਤਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ (@TXingh) November 4, 2022
Dear, it seems not more than a scripted PR stunt, if really want to serve poor people then start following Shri @PremPrakashIPS to whom, people really love by heart.
— Harpreet singh (@Bb3852bjp) November 4, 2022
ये करने की जगह कण्ट्रोल रूम में बैठकर खुद देख लेती की जब कोई कॉल आता है तो उसपर क्या प्रतिक्रिया होती है।
ये सब अभिनय करने में समय व्यर्थ नहीं करना पड़ता।
ऐसा तो नहीं कि आपको पता ही नहीं कि पुलिस कि कार्यवाही के बारे में।
पता चल जा रहा है सब एक्टिंग में लगे हैँ।— Bappi (@__ranjeet_) November 4, 2022
जनता को बिलकुल ही टोपा समझ रखा है क्या आप लोगो ने। थोड़ी बहुत शर्म बची है या वो भी बेच खाए
— राकेश काटलीपुरा ⚖️ 💙 (@Rakeshkatlipura) November 4, 2022
Also Read : लखनऊ: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अजय पाल शर्मा को आया हार्ट अटैक, लोग कर रहे जल्द रिकवरी की दुआ