आलिया को एयरपोर्ट लेने पहुंचे रणबीर हुए ट्रोल, लोग बोले – नशेड़ी है ये भी

 

 

कुछ समय पहले ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी की थी। शादी के दो ही महीने बाद दोनोे की तरफ से गुड न्यूज भी सामने आ गई। फिलहाल रणबीर और आलिया अपने अपने कामों में व्यस्त हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही आलिया अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन गईं थी और शनिवार को ही वो लौटी हैं। शनिवार को जब वो मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्हें वहां रणबीर उन्हें लेने पहुंचे थे। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस दौरान रणबीर को लोगों ने ट्रोल कर दिया। आइए आपको भी बताते हैं क्या है पूरा मामला…

शनिवार को लौटीं भारत

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग पूरी करके आलिया भट्ट इंडिया लौट आई हैं। इस दौरान वो एयरपोर्ट पर हैरान रह गईं क्योंकि रणबीर पहले से ही यहां उनके आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को कार में देखा, तो वह बेहद सरप्राइज हो गईं। दोनों लवबर्ड्स एकसाथ बहुत ही खुश दिख रहे थे। इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

लोगों ने किया ट्रोल

इन फोटोज और वीडियो की वजह से रणबीर को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ट्रोल किया जा रहा है। इसकी वजह उनका ड्रंक लुक और पोस्चर बताया जा रहा है। नेटिजन्स और ट्रोलर्स ने पापा बनने जा रहे रणबीर को भी नहीं छोड़ा है। नेटिजन्स का कहना है कि रणबीर कपूर उन्हें बेहद नशे में दिख रहे हैं। यहां तक कि बड़े पैमाने पर ट्रोलर उनको ‘नशेड़ी’ तक कह रहे हैं। कुछ ने यह भी कहा कि ड्राइवर बेहतर दिख रहा था। वहीं सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Also Read : ‘काली पोस्टर’ वाली लीना मणिमेकलई का नया ट्वीट, अब ‘शिव-पार्वती’ को सिगरेट पीते दिखाया!

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )