लाइफ पार्टनर के साथ बेड पर परफेक्ट सेक्सुअल केमेस्ट्री बनाने के लिए अपनाएं ये तीन असरदार टिप्स

आप बेशक अपने पार्टनर से चाहे कितना ही प्यार करते हों लेकिन उनके साथ सेक्शुअल केमिस्ट्री फिट बैठना भी आपके रिलेशनशिप में बेहद जरूरी है. दरअसल कई बार प्यार होने के साथ-साथ पार्टनर का शारिरिक संबंध बनाते हुए संतुष्ट होना काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में अगर दोनों की सेक्स डिजायर्स मैच नहीं होती है तो बीच में तनाव शुरू हो जाता है. अगर आपके साथ भी कुछ यही समस्या है तो परेशान न हों. आज हम आपको बता रहे हैं तीन ऐसे टिप्स जो आपको इन परेशानियों से दूर कर देंगे.

 

Related image

 

पार्टनर को प्यार से टच करना जरूरी

दरअसल शारीरिक संबंधों को बनाते समय पार्टनर को प्यार का एहसास दिलाना बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को प्यार से टच करते हैं तो उन्हें इस बात का एहसास होता कि आप पूरी तरह उनके साथ हैं. इसके साथ ही जब आप प्यार से पार्टनर को टच करते हैं तो इससे उनमें आपके प्रति ज्यादा फीलिंग्स पैदा होती हैं.

 

Image result for couple love bed

 

Also Read : इन 5 कारणों की वजह से अवैध संबंध बनाने को तैयार हो जाते हैं कपल्स

 

सिड्यूस करना फायदेमंद

जब भी आप अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बना रहे हैं तो उस दौरान उन्हें सिड्यूस जरुर करें. दरअसल सिड्यूस करना किसी जादू से कम नहीं है, इससे आप और आपके पार्टनर बेहद करीब आ जाते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें पार्टनर को सिड्यूस सिर्फ फिजिकली नहीं बल्कि मेंटली भी करना चाहिए.

 

 

Also Read : अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के लिए खाएं ये चीज, नहीं होंगी प्रेग्नेंट, साइड इफेक्ट की टेंशन भी नहीं

 

Image result for couple on bed

 

पार्टनर्स को बराबर ऑर्गेज़म मिलना जरूरी

दरअसल कई बार आप संबंध बनाते तो हैं लेकिन आपमें से किसी एक पार्टनर को पूरी तरह संतुष्टि नहीं मिल पाती जिसकी उसे तलाश है और वह असंतुष्ट रह जाता है. इसके पीछे की वजह कई बार ऐसी पोजिशन भी होती हैं जिनकी वजह से किसी एक पार्टनर को ऑर्गेज़म नहीं मिलता. इसलिए हर बार कुछ नया ट्राइ करें.

 

 

Also Read : रिसर्च से खुलासा हुआ है कि, कॉन्फिडेंस और तेज़ी से सवालों का ज़वाब देने वाले लड़कों पर मरती हैं लड़कियां

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )