जहां एक तरफ राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ गुरूवार देर शाम दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट delhi.bjp.org को अज्ञात तत्वों ने हैक कर लिया.
Also Read: योगी सरकार का फैसला, दिव्यांगों को शादी और रोजगार के लिए करेगी आर्थिक मदद
बता दें हैकर्स ने वेबसाइट को हैक करने के बाद वहां मौजूद कई टाइटल बदल कर वहां ‘बीफ’ लिख दिया. इसके अलावा बीफ से संबंधित कई तस्वीरें भी पोस्ट कर दीं गईं. हालांकि बीजेपी की तरफ से इस बारे में किसी भी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
Also Read: 69000 शिक्षक भर्ती: योगी सरकार ने एकल पीठ के आदेश को दी चुनौती, HC में दाखिल की विशेष अपील याचिका
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. साल 2014 में भी इन सातों सीटों पर बीजेपी ने ही कब्जा जमाया था.
केंद्र में लगातर दूसरी बार जीत दर्ज करने के बाद आज राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )