बिजनौर: तमंचे के साथ महिला सिपाही की वायरल तस्वीर देखी ही होगी, अब मामले में हैरान कर देने वाला नया मोड़ भी जान लीजिए

हाल ही में सोशल मीडिया पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला सिपाही का अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल हुआ. महिला सिपाही बिजनौर जिले में तैनात है. मामले ने जब तूल पकड़ा तो या केस पेचीदा होता नजर आ रहा है. दरअसल, शहर कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में महिला सिपाही ने दूर के एक रिश्तेदार पर फोन कर किसी मुकदमे में समझौता कराने के लिए दबाव बनाने और ब्लैकमेल करने के प्रयास का आरोप लगाया है. जिसका बाद मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में बुलंदशहर की रहने वाली बिजनौर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही कुमकुम ठाकुर (Kumkum Thakur) का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वह हाथ में अवैध तमंचा और कारतूस के साथ दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर में कुमकुम के साथ उसका भाई ऋषिपाल सिंह भी दिखाई दे रहा है. पुलिस ने पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू करते हुए इस पूरी घटना की जांच सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता और साइबर सेल को सौंपी है. आरोपी महिला 2018 बैच की सिपाही है, इनके पिता पूर्व प्रधान हैं.

महिला सिपाही ने दी जानकारी

अब मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. जिसके चलते,  महिला सिपाही ने दूर के एक रिश्तेदार पर फोन कर किसी मुकदमे में समझौता कराने के लिए दबाव बनाने, फोन पर अश्लील बातें, धमकी और ब्लैकमेल करने के प्रयास का आरोप लगाया है. महिला सिपाही की माने तो उसकी मौसेरी बहन का दहेज का मुकदमा चल रहा है. वह स्वयं उसकी पैरवी कर रही है, जिसके चलते दूसरे पक्ष के लोग लगातार अलग-अलग तरीकों से फैसले का दबाव बना रहे हैं.

इसी कारण उन्हीं लोगों ने फोटो को एडिट कर वायरल किया है. महिला सिपाही ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 22 अप्रैल को उसके पिताजी के मोबाइल पर एक कॉल आई थी. जिसमें फैसला करने का दबाव बनाया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. सीएसडी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि महिला सिपाही की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. अब इस पहलू पर भी जांच की जाएगी.

Also Read : बिजनौर: अवैध तमंचे के साथ महिला सिपाही की फोटो वायरल, SP ने बिठाई जांच

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )