UP: सिपाही की यह तस्वीर जीत रही लाखों का दिल, SP बोले- अतुलनीय बनारस

कोरोना महामारी के इस दौर में जहां लोग अस्पतालों के चक्कर लगा रहे, पुलिस के जवान लोगों की मदद में जुटे हैं, डॉक्टर्स बिना छुट्टी लिए मरीजों का इलाज कर रहे हैं, ऐसे में कुछ तस्वीरें दिल को बेहद सुकून पहुंचाती है। मामला वाराणसी का है, जहां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है। तस्वीर में एक सिपाही एक बेजुबान को पानी पिलाता दिख रहा है। इस तस्वीर को शामली एसपी ने भी शेयर किया है


एसपी ने शेयर की तस्वीर

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में एक तस्वीर यूपी के शामली जिले में तैनात एसपी @SukirtiMadhav ने ट्विटर पर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अगर आदमी डॉग्स से प्यार करता है तो वह एक अच्छा इंसान है। साथ ही, अगर डॉग्स आदमी से प्यार करते हैं तो भी वह अच्छा इंसान है। अतुल्य बनारस!’


लोगों को भाई तस्वीर

शेयर होने के बाद से ही उनका यह ट्वीट वायरल हो चुका है। इसे आर्टिकल लिखे जाने तक 13 हजार से अधिक लाइक्स और 12 सौ से अधिक री-ट्वीट्स मिल चुके हैं। साथ ही, बहुत से यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। लोगों को ये तस्वीर काफी ज्यादा पसंद आ रही है।


https://twitter.com/f4_f10_/status/1390906034240114689?s=19

Also read: UP: सोमवार से इन जिलों में भी शुरू होगा 18+ का कोरोना वैक्सीनेशन, CM करेंगे उद्घाटन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )