UP: सोमवार से इन जिलों में भी शुरू होगा 18+ का कोरोना वैक्सीनेशन, CM करेंगे उद्घाटन

यूपी में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सीएम योगी लगातार कदम उठा रहे हैं। प्रदेश भर में 18+ लोगो का टीकाकरण भी शुरू हो गया है। इसी के अंतर्गत अब उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोविड संक्रमण पर काबू पाने के लिए 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कोरोना टीकाकरण अभियान को सोमवार से प्रदेश के 11 और जिलों में शुरू करने का निर्देश दिया है। अभी तक प्रदेश के सात जिलों 18 साल से ज्यादा के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा था।


सीएम करेंगे उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने यूपी में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए शुरू किये गए वैक्सीनेशन अभियान पर भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए शुरू किये गए वैक्सीनेशन अभियान को 11 और जिलों में शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि अभी तक यह टीकाकरण अभियान प्रदेश के 7 शहरों में चल रहा है। अब इस लिस्ट में आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, फीरोजाबाद, गाजियाबाद, झांसी, मथुरा, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर और गौतम बुद्ध नगर शामिल हैं।


बता दें कि जिन 11 जिलों में सोमवार से टीकाकरण की शुरुआत होनी है, उनमें से किसी एक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। वही चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह किसी अन्य जिले में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री ने टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।


इससे पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीमार, दिव्यांग और गर्भवती कर्मचारियों को राहत देते हुए वर्क फ्रॉम होम दिए जाने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को सीएम योगी ने सभी सरकारी और निजी संस्थानों को यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में पचास फीसदी से अधिक कार्मिक क्षमता को ना रखा जाए। इसे 50 फीसदी क्षमता के साथ ही पूरा किया जाए।


सीएम ने की थी कोविड हेल्पलाइन की शुरुआत

कोरोना काल में सीएम हेल्पलाइन 1076 की तरफ से कोरोना संक्रमित लोगों को लगातार फोन कर उनका हाल चाला जाना जा रहा है। जहां हर रोज लगभग 60 से 70 हजार आउटबाउंड कॉल्स की जा रही है। यही नहीं अबतक कुल 95, 692 निगरानी समितियों के साथ सीएम हेल्पलाइन 1076 की तरफ से संपर्क किया जा चुका है। इसके अलावा अब तक प्रदेश के कुल 18 लाख 55 हजार 788 कोरोना संक्रमित लोगों को भी संपर्क किया जा चुका है। सीएम हेल्पलाइन होम आइसोलेशन या हॉस्पिटल आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों से निरंतर संपर्क कर उनके स्वास्थ्य संबंधी एवं अन्य कोई असुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रहा है।


वहीं कोविड 19 में संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के कॉल सेंटर को अस्थाई रूप से 4 अलग-अलग जगह पर स्थापित किया गया है। कोरोना से संबंधित इनबाउंड कॉल के लिए, जनसुनवाई पोर्टल पर एक अलग डेशबोर्ड बनाया गया है। जहां सभी शिकायतों को लॉग इन किया जाता है। वहीं आउटबाउंड कॉल्स कर सीएम हेल्पलाइन 1076 रोजाना निगरानी समितियों से संपर्क कर रही है।


Also read: UP: चुनाव ड्यूटी से लौटे 17 पुलिसकर्मियों को हुआ कोरोना, इस जिले में मचा हड़कंप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )