उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) जनपद में लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सिपाही पर अपना धर्म छिपाकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाने, उसका शारीरिक शोषण करने और फिर धर्म परिवर्तन करने का दबाव (Pressure of Conversion) बनाने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिपाही और उसके भाई के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है।
रोहित बनकर मिला था आरोपी सिपाही इमरान
जानकारी के अनुसार, सहारनपुर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने पीलीभीत एसपी को शिकायत पत्र दिया है। उसने बताया कि 3 वर्ष पहले उसकी मुलाकात शामली जिले के रहने वाले इमरान नाम के सिपाही से हुई थी। तब उसने अपना नाम रोहित बताया था। उसने बताया कि वह पुलिस विभाग में है और फिर उसे युवती को प्रपोज कर दिया। इस बीच दोनों के बीच अच्छे संबंध बन गए। सिपाही ने युवती से शादी करने का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। वह उसे अलग-अलग होटलों में ले जाकर लगातार संबंध बनाता रहा।
Also Read: मेरठ: नशे में धुत युवकों ने चेकिंग के दौरान 2 दारोगाओं पर चढ़ाई कार, एक की हालत गंभीर
गर्भवती होने पर जबरन कराया गर्भपात
पीड़िता ने अपने शिकायत पत्र में लिखा कि कई बार तो मेरे मना करने के बाद भी वो मुझसे शारीरिक संबंध बनाता था। इस दौरान मैं गर्भवती हुई, तो उसने मेरा जबरदस्ती अबॉर्शन करवा दिया। युवती ने बताया कि यहां तक तो वो सहती रही। लेकिन जब शादी जब-जब शादी की बात करती तो सिपाही उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगता। युवती के मुताबिक, इमरान उर्फ रोहित ने उससे एक बार मंदिर में शादी की। शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसे साथ रखने के लिए मना करने लगा। वह उस पर गंदे-गंदे आरोप लगा भगा देता था। इसके बाद वह पीड़िता के साथ मारपीट पर उतारु हो गया। वह उसके इस व्यवहार से परेशान हो गई।
Also Read: बांदा: शौहर ने पत्नी को दिया तीन तलाक, बोला- भाई और बहनोई के साथ करो हलाला, तब रखूंगा साथ
रोहित के बदले हुए व्यवहार के बाद पीड़िता ने उसके बारे में पता करना शुरू किया। युवती को पता चला कि आरोपी पीलीभीत के न्यूरिया थाने में तैनात है और उसका नाम रोहित नहीं बल्कि इमरान है। बावजूद इसके, वह उससे शादी करने को राजी थी। पीड़िता ने बताया कि इमरान तब भी मानने को तैयार नहीं हुआ और उसके साथ फिर शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि उसने न्यूरिया थाने में आरोपी इमरान मिर्जा के खिलाफ 6 महीने पहले शिकायत की थी। इसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था। 25 जनवरी 2023 को इमरान उससे मिलने पहुंचा और मनाने लगा। काफी मान-मनौव्वल के बाद इमरान ने युवती से शपथ पत्र दिलवा दिया और अपने साथ ले गया।
आरोपी सिपाही ने भाई के साथ मिलकर किया गैंगरेप
पीड़िता ने बताया कि इमरान ने उसे शामली में किराए के कमरे पर रखा। यहां इमरान मिर्जा ने उसकी मुलाकात अपने बड़े भाई फुरकान से करवाई। फुरकान भी शामली पुलिस में तैनात है। फिर दोनों भाई रोजाना उसके कमरे पर आने लगे। दोनों रिवाल्वर दिखाकर उसके साथ रेप करने लगे। इस दौरान वो उसके साथ मारपीट भी करते थे। युवती ने शिकायत पत्र में लिखा कि दोनों भाइयों ने कई बार उसका रेप किया। इस दौरान वो गर्भवती हो गई। युवती ने कहा कि एक दिन इमरान ने उसके साथ मारपीट की और वहां से भगा दिया। इमरान ने धमकी भी दी कि किसी से शिकायत की तो खैर नहीं। उसके पेट में पल रहे बच्चे को मार देंगे। हम पुलिस में हैं, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
पीड़िता ने धर्म परिवर्तन का भी लगाया आरोप
पीड़िता के आवेदन पर एसपी ने इमरान मिर्जा और उसके बड़े भाई फुरकान के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिपाही और उसके बड़े भाई के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले पर शहर कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता 4 दिन पहले आईजी के पास पेश हुई थी।
इस दौरान पीड़िता ने आरोपी सिपाही के खिलाफ धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया था जिस पर आईजी ने संज्ञान लेते हुए पीलीभीत पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। जानकारी मुताबिक आरोपी सिपाही इमरान मिर्जा का न्यूरिया से ट्रांसफर हो चुका है। उसकी तैनाती सेहरामऊ उत्तरी में की गई है, लेकिन वहां उसने अबतक ज्वाइनिंग नहीं ली है।