पीलीभीत: सपा के 2 पूर्व मंत्रियों समेत 40 लोगों पर FIR, बच्ची की मौत पर राजनीतिक लाभ लेने को बिना परमिशन धरना-प्रदर्शन का आरोप

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) जिले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के 2 पूर्व मंत्रियों समेत 40 लोगों के पर वैश्विक महामारी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद और राज्य मंत्री हेमराज वर्मा और अन्य लोगों पर बिना परमिशन धरना-प्रदर्शन करने का आरोप है।


जानकारी के अनुसार, बीती 7 नवंबर की सुबह गन्ने के खेत में एक 6 वर्षीय बच्ची का शव मिला था। बाद में पता चला कि बच्ची का रेप करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के 2 पूर्व मंत्रियों व पूर्व विधायक समेत 40-50 लोग घटनास्थल पर जाकर धरना प्रदर्शन करने लगे और बच्ची के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा और अपराधी की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे।


Also Readमोदी के सहारे नीतीश की नैया पार, ये रहे NDA की जीत के 5 बड़े कारण


ये है पूरा घटनाक्रम


दरअसल, 6 नंवबर की रात बच्ची अपने माता-पिता के साथ गांव से गोमती उद्यम गई थी, जहां पर रामायण का पाठ हो रहा था। करीब शाम बजे यहां पहुंचने के बाद बच्ची खेलने लगती है और रात होते-होते वह गायब हो जाती है। परिजन उसे बहुत खोजते हैं लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चलता। इसके बाद परिजन पुलिस से मदद मांगते हैं।


इस बीच अगले ही दिन सुबह गन्ने के खेत में बच्ची का शव मिलता है। मामले में पता चलता है कि बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पुलिस कप्तान जयप्रकाश खुद धरना स्थल पर पहुंचे पुलिस की टीम को लगाकर घटना का अनावरण करने का आश्वासन दिया।


Also Read: बरेली: दारोगा पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, SSP ने दिए जांच के आदेश


लेकिन इसके बावजूद राजनीतिक लाभ के लिए धरने पर बैठे सपा नेताओं ने उनकी एक नहीं सुनी, जिसके बाद पुलिस ने समाजवादी पार्टी के दो पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायक समेत 40 लोगों पर वैश्विक महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )