उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) जनपद में कोचिंग से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सलीम (Saleem) नाम का एक युवक उसे आए दिन परेशान करता है। उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता है। बार-बार मना करने पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह 3 अगस्त को कोचिंग पढ़कर अपने घर वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में गौहनियां चौराहे के पास सलीम ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ करते हुए शादी का दबाव बनाया। जब छात्रा ने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी सलीम उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगा।
इस दौरान आरोपी सलीम को छात्रा से मारपीट करता देख आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। मारपीट के दौरान छात्रा ने आरोपी से उसका मोबाइल छीन लिया था, जिसे उसने पुलिस के हवाले कर दिया।
कोतवाली पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी सलीम के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )