पीलीभीत: न्यूड होकर महिला को वीडियो कॉल करने वाला SO फरार, संबंध बनाने की कह रहा था बात, जेल भेजने की धमकी भी दी

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद की महिला को न्यूड होकर वीडियो कॉल करने वाला पीलीभीत (Pilibhit) जिले के घुंघचाई थाने का एसओ राजेंद्र सिंह सिरोही (SO Rajendra Singh Sirohi) फरार हो गया है। मामले में पीलीभीत के एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है। वहीं, बरेली पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। बरेली की बारादरी पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं। जल्द ही पुलिस महिला के कोर्ट में बयान दर्ज कराने कराएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से आरोपी एसओ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

फोन कर महिला को जेल भेजने की दी धमकी

मिली जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय महिला बरेली शहर की एक कॉलोनी में रहती है। महिला ने बताया कि वह जॉब करती थीं, लेकिन कुछ समय पहले ही जॉब छोड़ दी। 5 जून की शाम को वह अपने घर में थी। दोनों छोटे बच्चे खेलने गए थे। इसी दौरान एक अज्ञात नंबर से फोन आया।

Also Read: प्रयागराज में महिला सिपाही के साथ ‘लव जिहाद’, पति अशोक निकला इमरान खान, IPL खेलने वाले देवर मोहसिन ने किया अप्राकृतिक सेक्स

फोन रिसीव करने पर शख्स ने बोला कि मैं राजेंद्र सिंह बोल रहा हूं। इस पर महिला ने पहचानने से इंकार कर दिया तो उसने कहा कि मैं एसओ हूं। इसके बाद वह महिला को वर्दी का डर दिखाने लगा। उसने कहा कि एक मिनट में जेल भेज दूंगा, जो कह रहा हूं, उसे ध्यान से सुनना नहीं तो झूठे मुकदमे लगा दूंगा।

वीडियो कॉल पर न्यूड होकर करने लगा अश्लील हरकत

महिला ने पुलिस को बताया कि दोबारा दरोगा ने वीडियो कॉल की। वह उस समय वर्दी पहने हुए था, कंधे पर दो स्टार दिख रहे थे। वीडियो कॉल पर आरोपी ने महिला को संबंध बनाने के लिए कहा। पीड़िता ने मना किया तो आरोपी ने महिला के सामने वीडियो कॉल पर ही वर्दी उतारी।

Also Read: लखनऊ: रिटायर्ड डीजी दिनेश शर्मा ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में कही ये बात

महिला को धमकी दी कि यदि कॉल काटी या फोन रखा तो झूठे मुकदमे में जेल भेज दूंगा। महिला ने बताया कि वीडियो कॉल पर दरोगा ने पूरी वर्दी उतार दी। न्यूड होकर वह वीडियो कॉल करते हुए अश्लील हरकत करने लगा। पुलिस की जांच में आया कि आरोपी ने दो बार वीडियो कॉल की और एक बार 16 मिनट वीडियो कॉलिंग हुई।

सस्पेंड होने के बाद से फरार है आरोपी 

पीलीभीत के घुंघचाई थाना प्रभारी राजेंद्र सिरोही को पीलीभीत के एसपी अतुल शर्मा ने सस्पेंड कर दिया। इसकी रिपोर्ट बरेली एसएसपी ने भेजी थी। इसमें कहा गया कि एसओ के खिलाफ बरेली के बारादरी थाने में महिला ने गंभीर प्रकरण में एफआईआर कराई है।

Also Read: UP: पुलिसकर्मियों को पीटने के आरोप पर BJP सांसद बोले- दारोगा ने मेरा कॉलर पकड़कर अभद्रता की, पहचानने से किया इंकार

वहीं, सस्पेंड होने के बाद आरोपी फरार है, जिसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर विवेचना की जा रही है। पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )