नौ मार्च को बंद हो जाएगा पिपराइच चीनी मिल:.जीएम

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। चीनी मिल पिपराइच के चालू पेराई सत्र में किसी किसान का गन्ना खेतों में न छूट जाय । इसलिए विना पर्ची के ही गन्ने का तौल करीब 15 दिन से शुरू कर दिया गया है। आगामी नौ मार्च पेराई सत्र के सत्रावसान की तीसरी नोटिस भी जारी कर दिया गया है। लेकिन जब तक गन्ना मिलेगा पेराई कार्य होता रहेगा।

विना पर्ची गन्ना आपूर्ति की अंतिम नोटिस जारी:जीएम केन पिपराइच

उक्त आशय की जानकारी देते हुए चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक नवदीप शुक्ला नें बताया कि पेराई सत्र में मिल गेट के अलावा कुल 51 गन्ना क्रय केंद्र संचालित है। कैलेण्डर के अनुसार क्षेत्र के सभी किसानों की सभी पर्चियां भेजी जा चुकी है। इसके बाद भी करीब 15 दिन से पेराई क्षमता के सापेक्ष गन्ने की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गन्ना किसानों का गन्ना खेतों में न रह जाये इसलिए प्रचार माध्यमों के साथ चीनी बंदी की तिसरी नोटिस भी जारी कर दी गई है। यदि गन्ना नहीं मिलता है तो आगामी 9 मार्च को गन्ना पेराई का सत्रावसान कर दिया जाएगा।

Also Read अंधियारी बाग में नमकीन फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की छापेमारी, तीन कुंतल एक्सपायरी सामग्री नष्ट

चीनी मिल पिपराइच के महा प्रबंधक गन्ना श्रीधर दूबे नें किसानों से अपील किया है कि जिसके पास अभी गन्ना हो नौ मार्च तक विना पर्ची के ही गन्ने की आपूर्ति कर दें। मुक्त पर्ची की तौल पहले से ही शुरू है । गन्ना न मिलने के दशा में नौ मार्च को पेराई सत्र का सत्रावसान कर दिया जाएगा। गन्ने के उपलब्धता पर पेराई सीजन आगे भी बढ़या जा सकता है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं