संतकबीरनगर के निजी अस्पताल में सेहत से खिलवाड़ : भाकियू ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र, कार्रवाई की मांग

उत्तर- प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में आए दिन मरीजों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज में डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरतने और इलाज के नाम पर लूट मची है। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है । मामले में परिजनों ने बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के नेताओं की अगुवाई में डीएम महेंद्र सिंह तंवर को शिकायती पत्र सौंपा। इसके साथ ही लोगों ने अस्पताल संचालक और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ को टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि 6 फरवरी को खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव की रहने वाली इसरावती देवी को शहर के कल्पित हॉस्पिटल में दोपहर 1:30 बजे आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर द्वारा मरीज को ब्लड प्रेशर, गैस और अन्य संक्रमण से संबंधित बीमारी बताई गई भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव रणजीत सिंह ने आरोप लगाया कि डाक्टरों ने दवा और जांच के नाम पर मरीज के तीमारदारों से ₹58000 लिए और मरीज से भी नहीं मिलने दिया । अचानक से मरीज की हालात खराब होने के बाद डाक्टरों ने डिस्चार्ज कर एंबुलेंस से गोरखपुर स्थित एक अन्य निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात कही । जहां मरीज को भर्ती करने से अस्पताल ने मना कर दिया । बावजूद इसके वहां मरीज को जबरन भर्ती कराया गया । ऐसे में उसकी वहां मौत हो गई । आरोप लगाया कि आए दिन हॉस्पिटल के लोगों द्वारा मरीज को भर्ती कर उनसे मोटी रकम की वसूली की जाती है । डिस्चार्ज के बाद अक्सर मरीजों की मौत भी हो जाती है । उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की ।

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीएम 

वहीं, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि भाकियू के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के कल्पित अस्पताल के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा गया है । जिसमें इलाज के दौरान मरीज के साथ लापरवाही बरतने की बात कही गई है । सारे तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए जांच कमेटी गठित की जाएगी । इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।