प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मॉरीशस दौरा आज 12 मार्च को दूसरे दिन भी जारी है। बुधवार को उन्होंने मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और इस दौरान उन्हें मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से नवाजा गया। यह पुरस्कार पीएम मोदी को किसी देश से मिलने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
पीएम मोदी बने पहले भारतीय जिन्होंने प्राप्त किया यह सम्मान
मॉरीशस के राष्ट्रपति, धरम गोखूल ने पीएम मोदी को यह सम्मान प्रदान किया। दिलचस्प बात यह है कि पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले मंगलवार (11 मार्च) को मॉरीशस के प्रधानमंत्री, नवीनचंद्र रामगुलाम ने इस पुरस्कार की घोषणा की थी।
Also Read – मॉरीशस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, कहा- रक्षा हो या शिक्षा, हम एकजुट खड़े हैं
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की
Honoured to be conferred the Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean, and that too on Mauritius’ National Day. pic.twitter.com/LaaurcKbzx
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2025
इस सम्मान के लिए पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन से सम्मानित होने पर गौरवान्वित हूं, और वह भी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर।”
भारत की सैन्य उपस्थिति
मॉरीशस का राष्ट्रीय दिवस, जो 12 मार्च को मनाया जाता है, इस दिन मॉरीशस 1968 में ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था। पीएम मोदी के समारोह में शामिल होने के दौरान, भारतीय सेना की एक टुकड़ी, नौसेना का एक वॉरशिप, और एयरफोर्स की आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम ने इस अवसर पर हिस्सा लिया। जब पीएम मोदी समारोह में पहुंचे तो उन्हें तोपों से सलामी दी गई।
भारत और मॉरीशस के बीच 8 समझौते पर हस्ताक्षर
पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान भारत और मॉरीशस के बीच 8 समझौतों पर सहमति बनी है। बुधवार सुबह, दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई, जिसके बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के राष्ट्रीय दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया। उनकी उपस्थिति दोनों देशों के बीच मजबूत और दोस्ताना संबंधों का स्पष्ट प्रमाण है।
मॉरीशस-भारत संबंधों को नई दिशा
जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी की उपस्थिति को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे 57वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल होकर हमे सम्मानित किया है। यह हमारे देशों के बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक है।”
द्विपक्षीय संबंधों पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से वह मॉरीशस के लोगों को बधाई देते हैं और यह उनके लिए गर्व की बात है कि उन्हें एक बार फिर मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर यहां आने का अवसर मिला।
भारत-मॉरीशस साझेदारी को मिला नया विस्तार
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर यह भी बताया कि भारत और मॉरीशस की साझेदारी को अब ‘एनहैंस्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत मॉरीशस के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत, मॉरीशस में नया संसद भवन बनाने में मदद करेगा।