Home Breaking होली और रमजान के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल की पूरी तैयारी

होली और रमजान के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल की पूरी तैयारी

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना ने एक ऑनलाइन समीक्षा गोष्ठी में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने आगामी होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए।

होली और रमजान के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, आउटर और फुटओवर ब्रिज पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
रेलवे ट्रैक और आउटर इलाकों में गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके।
महिला एवं गुमशुदा यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान।

Also Read धुलेंडी तक चलेगा ब्रज का होली महोत्सव, देश-विदेश से जुटे श्रद्धालु

महिला यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
गुमशुदा यात्रियों और बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया जाएगा।
रेलवे पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है।
संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए CCTV कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाएगी।
रेलवे पुलिस बल (RPF) और स्थानीय प्रशासन के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
ट्रेनों और स्टेशनों पर नियमित तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

Also Read बस्ती में सड़क निर्माण घोटाला: तीन ठेकेदारों पर कार्रवाई, वसूली के आदेश जारी

यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील
पुलिस अधीक्षक ने यात्रियों से भी अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें। रेलवे पुलिस यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 24×7 निगरानी करेगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं

Secured By miniOrange