प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर पहुंचे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने वाराणसी में आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल (RJ Shankara Eye Hospital) का लोकार्पण किया, जो न केवल वाराणसी बल्कि आस-पास के जिलों के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
आई हॉस्पिटल: अनूठा हाईब्रिड मॉडल
शंकरा आई फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. आरवी रमणी के अनुसार, यह अस्पताल एक अनूठे हाईब्रिड मॉडल पर काम करेगा, जो न केवल शहर के बल्कि ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीज़ों को भी सब्सिडी के साथ नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा। इस अस्पताल से नेत्र रोगों से पीड़ित हज़ारों मरीज़ों को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं मिल सकेंगी।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: PM Narendra Modi inaugurates the RJ Sankara Eye Hospital.
PM Narendra Modi will inaugurate development projects worth Rs 6100 crores on his visit to his constituency. pic.twitter.com/DiaFEEGGXu
— ANI (@ANI) October 20, 2024
बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तार की नींव रखी
पीएम मोदी ने बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तार और नए टर्मिनल भवन का भी शिलान्यास किया। एयरपोर्ट के इस विस्तार पर करीब 2870 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जो वाराणसी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
6611 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
पीएम मोदी ने अपने इस दौरे में वाराणसी सहित 5 राज्यों को 6611.18 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं की सौगात दी। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन, रोजगार, आवास और विमानन क्षेत्र से संबंधित हैं।
Also Read: Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान भव्य ड्रोन शो करायेगी योगी सरकार
प्रमुख परियोजनाएं
नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस: सिगरा स्टेडियम में 216.29 करोड़ रुपये की लागत से।
पर्यटन पुनर्विकास कार्य: सारनाथ में 90.20 करोड़ रुपये से।
छात्रावास निर्माण: सीपेट परिसर में 13.78 करोड़ रुपये की लागत से।
लालपुर स्टेडियम में छात्रावास व पवेलियन: 12.99 करोड़ रुपये की लागत से।
पार्कों का सौंदर्यीकरण: वाराणसी के 20 पार्कों में 7.85 करोड़ रुपये की लागत से।
हाई-टेक लैब्स: आईटीआई चौकाघाट और करौंदी में 7.08 करोड़ रुपये की लागत से।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )