प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार, 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi)
का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 2,183 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें वाराणसी-भदोही मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण, रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, और कैंसर अस्पतालों में अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी इकाइयों की स्थापना जैसी योजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी ने सेवापुरी के बनौली गांव में एक जनसभा को भी संबोधित किया।
किसानों को मिला बड़ी राहत का तोहफा
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त भी जारी की। इसके तहत देश के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खातों में सीधे 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। उन्होंने कहा कि यह योजना देश के किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
Also Read- PM मोदी पांच देशों की यात्रा पर रवाना, ब्राजील में BRICS सम्मेलन में होंगे शामिल
‘स्वदेशी अपनाओ, भारत को मजबूत बनाओ’ का आह्वान
प्रधानमंत्री ने जनसभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक अस्थिरता के दौर में सभी देशों को अपने आर्थिक हितों पर ध्यान देना पड़ रहा है। भारत तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है और हमें ‘लोकल के लिए वोकल’ बनकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना होगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से भी आग्रह किया कि वे मतभेद भुलाकर भारत निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता दें।
ऑपरेशन सिंदूर और स्वदेशी हथियारों की ताकत पर जोर
पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस सैन्य अभियान में दुनिया ने भारत की स्वदेशी हथियार निर्माण क्षमता की झलक देखी। उन्होंने बताया कि ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण अब लखनऊ में होगा और यूपी डिफेंस कॉरिडोर में कई बड़ी रक्षा कंपनियां निवेश कर रही हैं। पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हो रहे प्रयासों को देश की सुरक्षा और सम्मान से जोड़ा।
विपक्ष पर तीखा हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान में आतंक के आकाओं पर कार्रवाई होती है तो कांग्रेस और सपा को दुख होता है। उन्होंने कांग्रेस पर सेना के शौर्य का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि सपा के नेता संसद में आतंकियों के पक्ष में बयान दे रहे हैं। पीएम मोदी ने वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण को देश के लिए खतरनाक बताया।