पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित जंबूर मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया गया। यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बीजेपी का कार्यकर्ता होना गौरव की बात है। यह सबसे बड़ा पुण्य है। दुनिया में सिर्फ बीजेपी मानवता का काम करती है।’ इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष की तारीफ भी की।
पीएम ने किया कांग्रेस पर हमला, शाह की तारीफ
उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि अध्यक्ष शाह जैसा होना चाहिए। कार्यकर्ता महाकुंभ में पीएम ने कहा कि दीन दयाल जी का जीवन, सिद्धांत और उनकी बताई गई बातें हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। लोहिया, उपाध्याय और लोहिया को भुलाया नहीं जा सकता। उनके योगदान देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर गए।
Also Read : भोपाल में महारैली से पहले पीएम मोदी-अमित शाह और शिवराज की तस्वीर पर पोती कालिख
इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के अधिकारों के संग कांग्रेस ने खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को बांटने का काम भी किया। पीएम ने कहा कि हमें राज्य को साजिश से बचाना होगा, पर बीजेपी प्रदेश के सपनों के साथ है। पीएम ने कहा कि 125 साल पुरानी कांग्रेस बदहाल स्थिति में है। वह घर-घर जाकर लोगों के सामने हाथ जोड़ रही है। उसे लगता है कि कुर्सी पर केवल खानदानी हक होता है। राफेल डील का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ फैला रही है।
कांग्रेस ने मेरे खिलाफ हरेक गाली का किया इस्तेमाल
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने मेरे खिलाफ हरेक गाली का इस्तेमाल किया है लेकिन आपने जितना कीचड़ उछाला है, उतना कमल खिला है। हर कोने और हर बूथ और हर घर में कमल खिलेगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के पास आज समर्पित लोग ही नहीं हैं।’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तीन तलाक पर अध्यादेश लेकर आई है लेकिन वोट बैंक की राजनीति के कारण मुस्लिम महिलाओं की चिंता कांग्रेस को नहीं हो रही है जिसकी एक महिला नेता हैं।’
पीएम ने कहा कि सवा सौ साल पुरानी पार्टी अब छोटे-छोटे दलों के सर्टिफिकेट लेने के लिए भटक रही है। इसके पीछे उसका अहंकार है। उन्होंने कहा कि कभी मध्य प्रदेश का भला नहीं चाहा। यूपीए के शासन काल के दौरान बीजेपी शासित राज्यों के विकास में रोड़ा डाला गया। उन्होंने कहा, ‘वे समाज को तोड़ने के मुद्दे पर जाना चाहते हैं लेकिन हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे।