महाकुंभ 2025 के आलोचकों से PM मोदी बोले- गुलामी की मानसिकता में फंसे लोग हमारी आस्था पर करते हैं हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) की आलोचना करने वालों पर करारा प्रहार किया है। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग धर्म का मजाक उड़ाते हैं, आस्था का अपमान करते हैं और समाज को बांटने की कोशिश करते हैं।

समाज की एकता को तोड़ना इनका एजेंडा

पीएम मोदी ने कहा, ‘हिंदू धर्म से नफरत करने वाले लोग सदियों से मौजूद रहे हैं। गुलामी की मानसिकता में फंसे ऐसे लोग हमारी आस्था, विश्वास, मंदिरों, संस्कृति और परंपराओं पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे त्योहारों और रीति-रिवाजों को अपमानित करते हैं और समाज की एकता को तोड़ना इनका एजेंडा है।’

‘विदेशी ताकतों की तरह काम कर रहे विरोधी’

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि “देश को कमजोर करने वाली विदेशी ताकतें भी इन्हीं लोगों का समर्थन करती हैं ताकि हमारी संस्कृति और धर्म को चोट पहुंचाई जा सके। हाल ही में महाकुंभ में भगदड़ से हुई 18 लोगों की मौत और संगम के पानी में गंदगी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे ‘मृत्यु कुंभ’ कहा था, जबकि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इसके खर्च और आयोजन पर सवाल उठाए थे।

Also Read: दिल्ली विधानसभा में ऐतिहासिक बदलाव: पहली बार नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष दोनों महिलाएं

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान को महाकुंभ के आलोचकों पर सीधा जवाब माना जा रहा है। उन्होंने महाकुंभ को भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान बताया और कहा कि यह आयोजन सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.