प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को आगरा (Agra) के कोठी मीना बाजार मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने राधे-राधे से अपने भाषण की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहले जब आता था तो कुछ देने के लिए आता था। कुछ योजनाएं लाता था, लेकिन इस बार मैं कुछ देने नहीं बल्कि मांगने आया हूं। मैं आपसे विकसित भारत के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। अगर भारत विकसित होता है तो आपका और आपके बच्चों का भला होगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा।
यूपी में 2 लड़कों की दोस्ती तुष्टीकरण की राजनीति
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं आपकी संपत्ति की जांच होगी। शहजादे कहते हैं कि उनकी एक्स-रे मशीन है। वह लॉकर में पहुंचेगी। क्या माता-बहनें अपना मंगलसूत्र किसी को नहीं लेने देंगी। वो अपना गला कटवा देंगी, लेकिन मंगलसूत्र नहीं लेने देंगी। वहीं, अखिलेश-राहुल पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में दो लड़कों की दोस्ती तुष्टिकरण राजनीति है। भाषण में ओबीसी-ओबीसी करते हैं। बाद में पिछले दरवाजे से ओबीसी का हक छीन कर दूसरों को देना चाहते हैं। कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी।
Also Read: UP: अखिलेश यादव ने कन्नौज से किया नामांकन, कहा- फिर इतिहास दोहराया जाएगा
पीएम मोदी ने कहा कि मान लीजिए आपके माता-पिता ने चार कमरे का घर बनाया है। उसमें से दो कमरे आपको मिलेंगे। 2 कमरे सपा-कांग्रेस की सरकार हड़प लेगी। 10 बीघा है तो वह हड़प लेगी। क्या आप अपनी संपत्ति भ्रष्ट पंचे के हाथ में जाने देंगे। क्या आपको गुस्सा नहीं आ रहा है। ओबीसी, एससी के हक पर डाका डालने और मां-बहनों के मंगलसूत्र पर नजर डालने से पहले इंडी गठबंधन वालों यह कान खोलकर सुन लो। जब तक मोदी जिंदा है। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना होगा।
उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है, जो भ्रष्टाचारी है, उनकी जांच होगी। जिन्होंने गरीबों को लूटा है। वह लूट का पैसा गरीबों को वापस मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी जी के मुख्यमंत्री बनने से पहले गठबंधन का नारा था जो जमीन सरकारी है, वह ह मारी है। योगी की सरकार आने पर ऐसे लोगों को सही जगह पर पहुंचाया। ऐसे लोगों को लखनऊ में बैठी सरकार का सहारा रहता था। योगी आए तो उनको सही जगह पहुंचा दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )