अमर जवान ज्योति विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा ऐलान- इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा इंडिया गेट (India Gate) पर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की ग्रेनाइट की बनी प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री  मोदी की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) की लौ को राष्ट्रीय समर स्मारक पर जल रही लौ के साथ विलय किए जाने को लेकर केंद्र सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे समय में जब देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे आपसे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट की बनी उनकी एक भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति देश के आभार का प्रतीक होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती तब तक उस स्थान पर उनका एक होलोग्राम प्रतिमा वहो लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस होलोग्राम प्रतिमा का वह 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर लोकार्पण करेंगे।

Also Read: UP Election: राहुल-प्रियंका ने जारी किया कांग्रेस का युवा घोषणापत्र, 20 लाख नौकरियों समेत किए ये बड़े वादे

बता दें कि इंडिया गेट पर पिछले 50 सालों से लगातार जल रही अमर जवान ज्योति का नेशनल वॉर मेमोरियल स्थित अमर जवान ज्योति में विलय किया जा रहा है। अमर जवान ज्योति की स्थापना 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों की स्मृति में की थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )