PM मोदी ने मिशन मोड में भर्ती का दिया आदेश, डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां, PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। आने वाले डेढ़ साल में सरकार विभिन्न विभागों में 10 लाख पदों पर भर्ती (Recruit Ten Lakh People) करेगी। यह भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के अंर्तगत आयोजित की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी विभागों और मंत्रालयों में कर्मचारियों की स्थिति की समीक्षा करने के बाद ये नौकरियां देने का आदेश दिया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सरकार के इस फैसले को लेकर ट्वीट गिया गया है। पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार द्वारा अगले 1.5 वर्षों में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने इससे पहले बीते अप्रैल में भी सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने अधिकारियों को सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने के लिए कहा था। ताकि देश में युवाओं के लिए अवसर पैदा किए जा सकें।

Also Read: योगी सरकार ने समय से पहले पूरा किया रोजगार का टारगेट, जानिए 100 दिनों में युवाओं को मिला कितना रोजगार ?

वहीं, पीएम मोदी के इस फैसले को आगामी लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल 10 लाख नौकरियां देने का टारगेट दिसंबर 2023 तक रखा गया है। वहीं, साल 2024 में देश में आम चुनाव यानी की लोकसभा चुनाव भी होंगे। इस साल 2022 में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

इसके अलावा साल 2023 में राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य अहम राज्यों में भी चुनाव होने हैं। ये सभी राज्य 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की नजर से बेहद अहम माने जा रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )