PM मोदी की सौगात: लॉन्च किए 100 ‘किसान ड्रोन’, कहा- कृषि क्षेत्र में नए अध्याय की होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव और कृषि उत्पादों को बाजारों तक पहुंचाने के लिए देश के विभिन्न शहरों में शनिवार को 100 किसान ड्रोन (Kisan Drone) को वितरित करने के कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई।

मोदी ने मानेसर से समन्वित एक वर्चुअल कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन विभिन्न क्षेत्रों के बारे में बताया जहां पहले से ही ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बीटिंग र्रिटीट के दौरान प्रदर्शित किए गए 1,000 ड्रोन के मनोंरजक कार्यक्रम, भूमि अभिलेखों के सर्वेक्षण, दस्तावेजीकरण और दुर्गम क्षेत्रों में दवाओं तथा टीकों की आपूर्ति के लिए स्वामित्व योजना का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि खेतों में उर्वरकों का छिड़काव भी ड्रोन द्वारा किया जा रहा है। ‘किसान ड्रोन’ एक नए युग की क्रांति है। बहुत जल्द, उच्च क्षमता वाले ड्रोन किसानों को ताजी सब्जियां, फल और फूल सीधे बाजार में भेजने में मदद करेंगे। मछुआरे झीलों, नदियों या समुद्र से पकड़ी गई ताजी मछलियों को इनके जरिए सीधे बाजार में भेज सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर किसानों या मछुआरों को कम से कम नुकसान के साथ अपनी उपज बाजार में कम समय में भेजने का अवसर मिलता है, तो इससे उनकी आय में वृद्धि होगी। इस दिशा में ऐसे बहुत सारे अवसर हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। मुझे खुशी है कि देश में कई अन्य कंपनियां इस दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

Also Read: UP Election 2022: CM योगी ने SP पर साधा निशाना, बोले- अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के आतंकियों से समाजवादी पार्टी का कनेक्शन

उन्होंने कहा कि भारत ड्रोन स्टार्टअप्स के लिए एक नए दौर को देख रहा है। जल्द ही उनकी संख्या हजारों में होगी और मुझे यकीन है भारत इस क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अवसर न केवल ड्रोन क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर होगा बल्कि कई संभावनाओं को भी खोलेगा। मुझे बताया गया है कि गरुड़ एयरोस्पेस ने अगले दो वर्षों में एक लाख ‘मेड इन इंडिया’ ड्रोन की योजना बनाई है। इससे सैकड़ों युवाओं को रोजगार और अवसर मिलेंगे।

गौरतलब है कि इस वर्ष की बजट घोषणाओं में प्रौद्योगिकी और नवाचारों को प्राथमिकता दी गई है और विभिन्न क्षेत्रों में किसान ड्रोन के उपयोग का उल्लेख किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम युवा प्रतिभाओं में अपना विश्वास जताते हुए नई उपयुक्त नीतियां लाए हैं। पीएम मोदी ने नए क्षेत्रों में जोखिम लेने वाले युवाओं की सराहना करते उन्हें यह आश्वासन भी दिया कि केंद्र सरकार हमेशा उनका समर्थन करेगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )